Hindi

मिलिए गुलशन कुमार की बहु से, जिन्होंने अपनी बनाई फिल्मों में किये आइटम डांस, लग रही है बहुत ही सेक्..

गुलशन कुमार, इनका नाम आते ही इनकी आवाज हमारे कानो में गूंजने लग जाती है. एक समय था जब गुलशन कुमार को बॉलीवुड कैसेट किंग का नाम दिया गया था. किसी ने कभी सोचा भी नहीं था की एक शानदार आवाज वाले इस हीरे की हत्या एक मंदिर में गोली मारकर कर दी जायेगी. इनकी हत्या आज भी एक राज है पर इनकी मौत के बाद बॉलीवुड कुछ सालों तक अपने आप को संभाल नहीं पाया था. जैसे तैसे संभाला गुलशन के बेटे ने पिता का बिजनेस. और एक बार फिर बॉलीवुड को आगे बढाया. गुलशन कुमार के बेटे की हिम्मत ने गुलशन कुमार के नाम को गायब होने से बचाया.

गुलशन कुमार के परिवार में – गुलशन कुमार के परिवार में अगर अब की बात की जाए तो उनके बेटे भूषण कुमार उनकी बहु दिव्या खोसला और दो बेटियां तुलसी और खुशाली है. दिव्या के बॉलीवुड एक्ट्रेस है. इन्होने अनेक फिल्मों में काम किया है और अनेक फिल्मों का निर्माण भी किया है.

अपनी बनाई फिल्मों में किया आइटम डांस – दिव्या एक मात्र ऐसी निर्देशिका है जिन्होंने अपनी बनाई फिल्मों में आइटम डांस किया है. आपको बता दूँ की दिव्या ने अपनी फिल्म ‘सनम रे’ में आइटम डांस किया है.

हमने पी रखी है – दिव्या काफी हॉट और ग्लैमरस है. उन्होंने ‘हमने पी रखी है’ गाने में अपना जलवा दिखाया था. इतना ही नहीं ‘अक्कड बक्कड बम्बे बो’ में भी दिव्या ने आइटम डांस किया है.

2004 में शुरू हुआ था दिव्या का फ़िल्मी करियर – दिव्या ने अपनी एक्टिंग का जलवा पहली बार ‘अब तुमारे हवाले वतन साथियों’ में दिखाया था. यह फिल्म 2004 में आई थी. हालांकि इस फिल्म ने सिनेमा में कुछ ख़ास नहीं किया पर लोगों के दिल में एक ख़ास छाप छोड़ दी थी.

शूटिंग के दौरान मिली भूषण कुमार से – दिव्या और भूषण कुमार की मुलाकत इसी फिल्म की शूटिंग के वक्त हुई उसके बाद दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गई थी. उसके बाद दोनों को आपस में प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली, दिव्या अब फिल्मों के निर्माण करती है और अनेक अल्बम्स में नजर आती है.

टी सीरिज है सबसे पोपुलर – दिव्या और भूषण कुमार दोनों अपने पिता का शुरू किया हुआ टी सीरिज चैंनल संभाल रहे हैं. गुलशन कुमार ने इस चैंनल को शुरू किया था और आज दुनिया भर के लोग इस चैनल को फॉलो करते हैं.

 

Show More

Related Articles

Back to top button