Hindi

मणिकर्णिका पर चुप रहने वाले स्टार रणवीर सिंह की गली बॉय की तारीफ़ में ऐसे बांधने लगे तारीफ़ के पुल

पिछले दिनों कंगना रनौत ने अपनी फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी को लेकर आरोप लगाया था बॉलीवुड के टॉप सेलिब्रिटीज ने उनकी फिल्म का सपोर्ट नहीं किया. आलिया भट्ट और आमिर खान का नाम लेते हुए कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड में गैंग है जो सिर्फ एक दूसरे की फिल्मों की तारीफ़ करता है.

दूसरी ओर रणवीर स‍िंह- आल‍िया भट्ट की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को र‍िलीज हुई. सेलिब्रिटी गली बॉय की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. जोया अख्तर के न‍िर्देशन में बनी फिल्म को सोशल मीडिया पर मिला-जुला र‍िस्पॉन्स है. बॉलीवुड के तमाम छोटे बड़े सेलिब्रिटी एक एक कर फिल्म की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

 

ऋत‍िक रोशन से लेकर करण जौहर, दीया मिर्जा, कुब्रा सैत, दिव्या दत्ता, विक्की कौशल तक ज्यादातर सितारे अपने सोशल अकाउंट पर फिल्म की तारीफ़ कर रहे हैं.

https://twitter.com/karanjohar/status/1095689550901305345

 

करण जौहर ने ल‍िखा, “मुझे सुनकर बहुत खुशी हो रही है कि फिल्म गली बॉय को पसंद किया जा रहा है. जोया एक स्टार है. एक शानदार डायरेक्टर, फिल्म में जबरदसत परफॉर्मेंस. फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता.”

https://twitter.com/iHrithik/status/1095663861556862976

 

ऋत‍िक रोशन ने ल‍िखा, जोया तेरा टाइम आ गया, फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता.

https://twitter.com/Kitty82892132/status/1095599780657393664

 

Show More

Related Articles

Back to top button