केदारनाथ फिल्म पर नहीं लगेगा बैन, HC ने उल्टा याचिकाकर्ता पर लगाया 5 हजार का जुर्माना
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म केदारनाथ को गुजरात हाईकोर्ट से राहत मिली है. बुधवार को कोर्ट ने फिल्म को बैन करने की याचिका को खारिज कर दिया है.
कोर्ट ने PIL को याचिकाकर्ता की तरफ से पब्लिसिटी स्टंट बताया है. साथ ही 5000 हजार रुपये का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया है. बता दें, मूवी को देशभर में 7 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है. इसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है.
चीफ जस्टिश ए एस दवे और जस्टिस बिरेन वैष्णव की डिविजन बेंच ने जनहित याचिका को खारिज किया है. इंटरनेशनल हिंदू सेना के अध्यक्ष प्रकाश राजपूत में याचिका दायर की थी. उनका आरोप था कि केदारनाथ मूवी हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती है. मूवी में मुस्लिम लड़के को हिंदू लड़की के प्यार में पड़ते हुए दिखाया गया है. इसलिए इसे बैन किया जाना चाहिए. याचिकाकर्ता को सारा-सुशांत के बीच फिल्माए गए किसिंग सीन पर भी आपत्ति थी.