HindiHollywood

सगाई के बाद और शादी से पहले, प्रियंका और निक के लिए मॉम मधु चोपड़ा की बेहतरीन सलाह

प्रियंका चोपड़ा निक जोनस के अफेयर की खबरों को आखिरकार ऑफिशल मोहर लग गई और दोनों का रोका भी हो गया। इंगेजमेंट के एक दिन पहले दोनों के परिवार साथ में डिनर पर भी गए थे।

प्रियंका जल्द ही मिसेज जोनस बनने वाली हैं ऐसे में प्रियंका की मॉम मधु चोपड़ा के पास अपनी बेटी और दामाद के लिए बढ़िया अडवाइस है.

एक इंटरव्यू के दौरान, प्रियंका की मॉम ने कहा था कि एक पति को अपनी पत्नी के स्वास्थ्य और खुशी का ध्यान हमेशा रखना चाहिए और उन्हें हर दिन वैलंटाइंस डे की तरह सेलिब्रेट करना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा था कि दोनों को किसी बात पर बहस और झगड़ा नहीं करना चाहिए बल्कि अपनी-अपनी राय रखने का मौका देना चाहिए। वैसे अडवाइस तो सही है, उम्मीद है निक और प्रियंका इसे फॉलो करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button