Hindi

पहलाज निहलानी, जिसने सबकी फिल्मे अटकाई उसकी खुद की फिल्म ‘रंगीला राजा’ सेंसर बोर्ड में अटक गयी

सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी अपने कार्यकाल में फिल्मों पर कैंची चलाने के लिए काफी विवादों में रहे थे। अब खुद पहलाज निहलानी की आने वाली फिल्म ‘रंगीला राजा’ सेंसर बोर्ड में अटक गई है.

इस वजह से पहलाज सेसंर बोर्ड के कामों को लेकर नाराज दिखाई दे रहे हैं। पहलाज की इस फिल्म में गोविंदा और शक्ति कपूर नजर आएंगे.

पहलाज ने कहा कि उनके समय में फिल्म को 21 दिन में देखकर उसपर फैसला कर दिया जाता था. आजकल 68 दिन का रूल लगाकर लोग बैठे हुए हैं. पहलाज ने आरोप लगाया कि आजकल अगर कोई चिट्ठी दे देता है कि उनकी फिल्म रिलीज हो रही है तो उसकी फिल्म को पहले देखा जाता है, भले ही उसको सेंसर बोर्ड में बाद में भेजा गया हो. पहलाज ने कहा कि 40 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक उनकी फिल्म को देखने के लिए तारीख नहीं दी गई है.


अभी देखने वाली बता होगी की सेंसर बोर्ड कब इस फिल्म को हरी झंडी देते हैं

Show More

Related Articles

Back to top button