‘गोल्ड’ ने रचा इतिहास, सऊदी अरब में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी
100 करोड़ का अकड़ा पर कर चुकी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड अब सऊदी अरब में रिलीज़ होगी । गल्फ कंट्री के थिएटर में रजनीकांत की ‘काला’ के बाद रीमा काग्ती के डायरेक्शन में बनी हॉकी पर आधारित फिल्म ‘गोल्ड’ रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म हैं।
ये खुश खबरी खुद बॉलीवुड की खिलाडी अक्षय कुमार ने अपने फैंस को ट्विटर के पर दी। उन्होंने लिखा है, ‘मुझे आप लोगों को बताने में खुशी हो रही है कि ‘गोल्ड’ बॉलिवुड में अब तक की पहली ऐसी फिल्म है जिसे सऊदी अरब में रिलीज किया जाएगा।’
गोल्ड फिल्म हॉकी पर बेस है।आजाद भारत ने साल 1948 में इंग्लैंड को हराकर किसे तरह गोल्ड मैडल जीता था ये इस फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, कुनाल कपूर, विनीत कुमार सिंह ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। 15 अगस्त को रिलीज किया गया था।
गोल्ड फिल्म की कहानी 1936 से शुरू होती है जब भारतीय खिलाड़ियोने बर्लिन में लगातार ३ बार गोल्ड भारत के लिए जीता था। फिल्म गोल्ड भारतीय हॉकी टीम का पूरा सफर को देखते है।