BBC पर बेरोजगारी पर बात कर रही लड़की, लोगों को शेल्फ पर दिखा कुछ ऐसा, मच गया बवाल
बीबीसी वेल्स (BBC Wales) पर महिला गेस्ट कार्यक्रम में नजर आई, उसके पीछे शेल्फ में ऐसी चीज दिखी, जिसको देखकर लोग हैरान रह गए. द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक, मंगलवार को यवेटे एमोस (Yvette Amos) समाचार कार्यक्रम बीबीसी वेल्स टुडे पर वीडियो लिंक के माध्यम से कोरोनोवायरस महामारी के दौरान बेरोजगारी के अपने अनुभव के बारे में बात कर रही थीं. इंटरव्यू के दौरान लोगों की नजर पीछे रखे शेल्फ पर पड़ी. जिस पर सोशल मीडिया (Social Media) पर बवाल खड़ा हो गया.
Perhaps the greatest guest background on the BBC Wales news tonight. Always check your shelves before going on air. pic.twitter.com/RK6GCiFuHk
— Grant Tucker (@GrantTucker) January 26, 2021
अमोस के पीछे एक शेल्फ था, जिसमें पैकेज, किताबें, बोर्ड गेम और एक सेक्स टॉय था. दृश्य की एक तस्वीर को पत्रकार ग्रांट टकर द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया था. उन्होंने लिखा, ‘बीबीसी वेल्स न्यूज में रात के कार्यक्रम की गेस्ट के पीछे का बैकग्राउंड देखें. हमेशा ऑन एयर जाने से पहले अपनी अलमारियों की जांच करें.’
Everyone checking out the ‘beef’, I wanna know if it came from whoever left the bloody handprints on the door next to it. pic.twitter.com/QeRVJw1Rod
— jppeterson (@JPtheTattooer) January 26, 2021
https://twitter.com/Ben110_/status/1354350898215055360