लोकसभा चुनावः दिल्ली में बीजेपी की तरफ से मैदान में उतरेंगे गौतम गंभीर?
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले दिल्ली बीजेपी के लिए अहम खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी दिल्ली से अपने 3 कैंडिडेट को बदल सकती है. यानी की 3 मौजूदा उम्मीदवारों का टिकट कट सकता है. चर्चा है कि बीजेपी नई दिल्ली सीट से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है. यही नहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी इस बार पूर्वी दिल्ली से केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को मैदान में उतार सकती है. इस वक्त बीजेपी के महेश गिरी यहां से सांसद हैं.
More than 2 crore people in Delhi…thousand problems.. and what a solution… Another CM @ArvindKejriwal special DHARNAA.. Shame !
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 23, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी अपने मौजूदा सांसदों के कामकाज को लेकर कई फीडबैक जनता से ले रही है. इसके लिए पार्टी ने नमो एप का सहारा ले रही है. इस एप में लोगों को अपने सांसदों के कामकाज का फीडबैक बताने को कहा गया है. इस फीडबैक के आधार पर बीजेपी नई दिल्ली सीट से भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे और बल्लेबाज गौतम गंभीर को नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा सकती है.
नई दिल्ली से इस वक्त बीजेपी की मीनाक्षी लेखी सांसद हैं. गौतम गंभीर अक्सर सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना करते रहते हैं.
Broad day light, bashing a Kashmiri trader in his own country ! Disgrace ! Are we setting a new nationalism ? सिर्फ़ हमारा ही नहीं,उनका भी है ! ‘ये भारत है’
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 7, 2019
गौतम गंभीर अकसर आम आदमी पार्टी की आलोचना करते रहते हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह राजनीति में कदम रख सकते हैं लेकिन उन्हें किस सीट से टिकट मिलेगा, स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है क्योंकि मीनाक्षी लेखी का लोकसभा में प्रदर्शन भी एक अहम मुद्दा है जिसपर विचार होगा।’