Hindi

लोकसभा चुनावः दिल्ली में बीजेपी की तरफ से मैदान में उतरेंगे गौतम गंभीर?

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले दिल्ली बीजेपी के लिए अहम खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी दिल्ली से अपने 3 कैंडिडेट को बदल सकती है. यानी की 3 मौजूदा उम्मीदवारों का टिकट कट सकता है. चर्चा है कि बीजेपी नई दिल्ली सीट से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है. यही नहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी इस बार पूर्वी दिल्ली से केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को मैदान में उतार सकती है. इस वक्त बीजेपी के महेश गिरी यहां से सांसद हैं.

 

रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी अपने मौजूदा सांसदों के कामकाज को लेकर कई फीडबैक जनता से ले रही है. इसके लिए पार्टी ने नमो एप का सहारा ले रही है. इस एप में लोगों को अपने सांसदों के कामकाज का फीडबैक बताने को कहा गया है. इस फीडबैक के आधार पर बीजेपी नई दिल्ली सीट से भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे और बल्लेबाज गौतम गंभीर को नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा सकती है.

नई दिल्ली से इस वक्त बीजेपी की मीनाक्षी लेखी सांसद हैं. गौतम गंभीर अक्सर सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना करते रहते हैं.

 

गौतम गंभीर अकसर आम आदमी पार्टी की आलोचना करते रहते हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह राजनीति में कदम रख सकते हैं लेकिन उन्हें किस सीट से टिकट मिलेगा, स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है क्योंकि मीनाक्षी लेखी का लोकसभा में प्रदर्शन भी एक अहम मुद्दा है जिसपर विचार होगा।’

Show More

Related Articles

Back to top button