Hindi

कमल हासन के हिंदू आतंकवादी वाले बयान पर साध्वी ने मांगी माफी, तो गौहर खान को आया गुस्सा

इस लोकसभा चुनाव में भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और मालेगांव ब्लास्ट मामले में बेल पर बाहर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर अब अभिनेत्री गौहर खान का गुस्सा फूटा है। साध्वी ने साउथ के सुपरस्टार कमल हासन के बयान पर प्रतिक्रिया में कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे। उनको आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने अंदर झांककर देखना चाहिए। ऐसे लोगों को जनता चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी।

भारतीय जनता पार्टी ने साध्वी के इस बयान से किनारा कर लिया है और बाद में साध्वी ने भी अपना बयान वापस लेते हुए माफी मांग ली।

इस पर गौहर खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘चलो बच्चों, सारे खुश हो जाओ.. सॉरी बोल दिया.. सॉरी बोल दिया.. लेकिन फिर भी चुनाव तो लडे़ंगे।’

https://twitter.com/GAUAHAR_KHAN/status/1129028225357602817

इस पर अब गौहर खान ने साध्वी पर निशाना साधा है.

https://twitter.com/GAUAHAR_KHAN/status/1129076605567922176

 

वहीं, गौहर खान के इस ट्वीट को फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी रीट्वीट किया है।

 

बता दें कि गौहर अक्सर सरकार के कामकाज और नीतियों पर सवाल खड़ी करती आई हैं, लेकिन यहां, साध्वी भी बार-बार विवादित बयान दे बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी करती जा रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button