Hindi

‘क्या मुस्लिम भारत के नागरिक नहीं ?’ अमित शाह के बयान पर अब गौहर खान भी भड़कीं, BJP से पूछा सवाल-

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह  ने गुरुवार को एक चुनावी रैली में कहा था कि हम सुनिश्चिच करेंगे कि पूरे देश में एनआरसी लागू हो. हम बौद्धों, हिंदुओं और सिखों को छोड़कर बाकी सभी घुसपैठियों को देश से बाहर करेंगे. अमित शाह के इस बयान पर हर ओर से गुस्सा जाहिर हो रहा है और बॉलीवुड भी बढ़-चढ़कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. पूजा भट्ट , सोनी राजदान  ओनिर  और स्वरा भास्कर   के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर गौहर खान  ने भी अपना गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया है. गौहर खान ने BJP से पूछा है कि क्या मुस्लिम, ईसाई और पारसी देश के नागरिक नही हैं.

https://twitter.com/BJP4India/status/1116246724119371776

 

11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण के मतदान हुए थे और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह  ने एक रैली में यह बात कही थी. लेकिन उसके बाद तो सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त रिएक्शन आया है और पार्टी पर देश को तोड़ने के आरोप तक लगाए जा रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खानने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा हैः ‘इससे साफ तौर पर उनका एजेंडा साफ हो जाता है.

 

बीजेपी  क्या मुस्लिम देश के नागरिक नहीं? पारसी भारतीय नहीं? ईसाई भी भारतीय नहीं? मैं यह देखकर हैरान हूं कि आपकी सोच कितनी विभाजनकारी है? लेकिन मुझे अपने देश के लोगों में भरोसा है. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, हम सब हैं भाई-भाई.’

Related Articles

Back to top button