Hindi

#MeToo Effect : क्या अब नहीं बनेगा सैक्रेड गेम्स का सीक्वल, प्रोडूसर और राइटर पर लगा है यौन शोषण का आरोप

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और राधिका आप्टे स्टारर सुपर हिट वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के राइटर वरुण ग्रोवर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. वरुण पर कॉलेज के दिनों में उनकी जूनियर रही एक युवती ने आरोप लगाए हैं. अब यौन उत्पीड़न पर नेटफ्लिक्स की कड़ी पॉलिसी के चलते सैक्रेड गेम्स के सीक्वल पर खतरा मंडरा सकता है.

खबर है कि ‘नेटफ्लिक्स इस वक्त स्थिति से निपटने के लिए आगे के विकल्पों के बारे में सोच-विचार कर रहा है. वो सैक्रेड गेम्स के सीक्वल को कैंसल भी कर सकता है या लेखक वरुण ग्रोवर को हटा सकता है.’

क्या है पूरा मामला?

युवती का आरोप है कि जब वरुण बनारस हिन्दू यून‍िवर्सिटी में थे, तब एक प्ले के दौरान उन्होंने उसका शोषण किया और बदतमीजी की. युवती ने बताया कि वरुण उनके सीनियर थे. वह उनसे ड्रामा डिपार्टमेंट में मिले थे. वरुण ने युवती को अपने प्ले में शामिल किया था. युवती के अनुसार, तभी वरुण ने उनके साथ शोषण किया.

वरुण ने दी सफाई

https://twitter.com/varungrover/status/1049617540559855616

दूसरी ओर वरुण ग्रोवर ने अपनी सफाई टि्वटर पर दी है. उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा है. वरुण का कहना है, ” मैं पूरी तरह से इन सभी आरोपों से इनकार करता हूं. स्क्रीनशॉट में पूछे गए सारे सवाल झूठे और अपमानजनक हैं. मैं इस मामले पर बहुत जल्द अपना विस्तृत पक्ष रखूंगा.” वरुण ग्रोवर सैक्रेड गेम्स (वेब सीरीज) और मसान फिल्म ल‍िख चुके हैं. वे गीतकार और स्टैंडअप कॉमेड‍ियन भी हैं. वहीं अनुराग ने वरुण को बहुत करीब से जानने का दावा करते हुए कहा- ये लड़का ऐसे गलत काम नहीं कर सकता है. मैं इन आरोपों से इनकार करता हूं.

 

विकास बहल पर भी छेड़छाड़ का आरोप

 

वहीँ सक्रेड गेम्स के प्रोडूसरों में से एक विकास बहल  भी मीटू के घेरे में आ गए हैं. उन पर 2015 में “बॉम्बे वेलवेट” के प्रमोशनल टूर के दौरान क्रू में शामिल “फैंटम फिल्म्स” की एक महिला ने विकास बहल पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया.

विकास ने साल 2011 में अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना के साथ मिल कर फैंटम फिल्म्स का निर्माण किया था. इस प्रोडक्शन हाउस के तहत कई सारी फिल्में बनीं. मगर अब ये प्रोडक्शन अस्त‍ित्व में नहीं रह गया

Show More

Related Articles

Back to top button