Hindi

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के लिए एमिलिया क्लार्क ने उतारे कपड़े, अब बोलीं- ‘मुझे इसका पछतावा नहीं’

टीवी चैनल एचबीओ के मशहूर ड्रामा सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ हमेशा से चर्चा में रही है। अब तक इस सीरीज के 7 सीजन प्रसारित हो चुके हैं। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के सभी सीजन दर्शकों ने काफी पसंद किए हैं। हाल ही में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के आखिरी सीजन का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।

इस शो में डेनेरियस टार्गेनियन का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क ने कहा है कि उन्हें GOT में न्यूड सीन्स करने का कोई अफसोस नहीं है। लोग हमेशा मुझसे न्यूड सीन्स को लेकर सवाल करते हैं लेकिन मेरा जवाब है मैं कभी कुछ नहीं बदलूंगी। आपको वो सीन देखना ही था क्योंकि उसे समझाया नहीं जा सकता था।

हालांकि एमिलिया ने ये भी माना कि उन्हें चिंता थी कि इस शो में न्यूड दिखने के बाद उनकी छवि ऐसी ही बन जाएगी। एमिलिया ने बताया कि इसमें कोई सेक्स सीन नहीं था बस एक ऐसी महिला को न्यूड दिखाया गया था जो कि सशक्त है उसके कपड़े जल चुके हैं लेकिन बावजूद इसके मुझे ट्रोल किया गया।

https://www.instagram.com/p/Btjohbhl0Z_/

 

इससे पहले शो को लेकर एमिलिया क्लार्क ने कहा था “मुझे लगता है कि यह चौंकाने वाला होगा। यह काफी शानदार और बड़ा होगा। यह सभी को जानना चाहिए। हमें इसे फिल्माने में काफी समय लगा था। इस शो के अंतिम सीजन को देखकर लोग हैरान रह जाएंगे।”

https://www.instagram.com/p/Bn2EsARFasE/

 

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का आठवां और आखिरी सीजन 14 अप्रैल को दुनिया के सामने होगा। सीरीज के सीजन 8 में 6 एपिसोड होंगे। सीजन 8 को ‎Miguel Sapochnik, डेविड नटर और डी.बी. वैसिस जैसे शानदार डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि दुनिया भर में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ किसी भी दूसरी सीरीज से ज्यादा लोकप्रिय है। ‘गेम्स ऑफ थ्रोन्स’ भारत में स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button