Hindi

इस एक्टर्स ने पीछा करने वाले को सिखाया ‘सबक’ कर दी डंडे से जबरदस्त पिटाई, जाने पूरी सच्चाई !

‘बाहुबली-1’ के ‘मनोहारी’ सॉन्ग में अपने ठुमकों से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

हाल ही में बिग बॉस 9 में बतौर कंटेस्टें नजर आईं नोरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पीछा करने वाले एक शख्स की पिटाई कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BkfZB8nB6M9/?hl=en&taken-by=norafatehi

दरअसल, इसे वीडियो ब्लॉगर बाहिज कड्डोरा ने नोरा के साथ तैयार किया है. वीडियो की थीम के मुताबिक, नोरा रास्ते में चली जा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BkZ8V4Vhc8R/?hl=en&taken-by=norafatehi

तभी उनका पर्स गिरता है और पीछे खड़ा एक आदमी उन्हें इसके लिए आवाज देता है. लेकिन जैसे आदमी की नजर नोरा के चेहरे और स्टाइल पर पड़ती है, वह उन्हें हीरोइन और खुद को हीरो की तरह इमेजिन करने लगता है.

https://www.instagram.com/p/BieoPzYBFnR/?hl=en&taken-by=norafatehi

खुद में खोया हुआ वह शख्स नोरा का पीछा करते-करते उनके घर तक पहुंच जाता है,नोरा यह देखकर उसकी जमकर पिटाई लगा देती हैं.

https://www.instagram.com/p/Biwv8n4A3DX/?hl=en&taken-by=norafatehi

नोरा के साथ इस फनी वीडियो में दिखाई देने वाले शख्स का नाम बाहिज कड्डोरा है. बाहिज कड्डोरा खुद एक वीडियो ब्लॉगर हैं. नोरा का यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो को अब तक इंस्टा पर 3.25 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button