Hindi

आलिया भट्ट और अभिषेक बच्चन के साथ ‘भंसाली’ बनाएंगे इस मशहूर प्रेम कहानी को !

मशहुर शायर और  गीतकार साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम की लव स्टोरी बेहद अनूठी थी, अमृता, साहिर की अधजली सिगरेट सहेज कर रखतीं और बाद में उन्हें खुद पीती थीं,अमृता की शादी प्रीतम सिंह से हुई, लेकिन वे प्यार वो साहिर से करती थी और इमरोज के साथ बाकी जिंदगी बितायी.

इस अधूरी प्रेम कहानी को पर्दे पर ला रहे हैं संजय लीला भंसाली. फिल्म में अभिषेक बच्चन साहिर लुधियानवी की भूमिका में नजर आएंगे. अमृता के किरदार के लिए संजय ने आलिया भट्ट को फाइनल कर लिया है.

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म की कहानी उनकी रचनाओं पर आधारित है. अमृता प्रीतम की आत्मकथा रसीदी टिकट और अक्षय मानवानी की लिखी साहिर की जीवनी के कई किस्से फिल्म में नजर आएंगे, इन दिनों अभिषेक बच्चन शायर साहिर को समझने उनकी रचनाओं को पढ़ रहे हैं.

फिल्म को  प्रोडूस और डायरेक्ट खुद संजय लीला भंसाली ही करेंगे, पहले अभिषेक बच्चन वाला रोल शाहरुख खान को ऑफर किया गया था. मगर शाहरुख़ खान ने ये रोल करने से मना क्र दिया था. इसके बाद संजय लीला भंसाली ने अभिषेक को कास्ट किया.

Show More

Related Articles

Back to top button