Hindi

दो साल से चली आ रही थी अजय देवगन और करण जौहर में दुश्मनी, इस शख्स ने करवा दी दोस्ती

बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की वजह से बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के बीच दुश्मनी की बातें भी निकलकर सामने आई हैं। बता दें कि दो साल पहले 28 अक्टूबर को अजय देवगन की फिल्म शिवाय और करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बीच टकराव हुआ था. दोनों के बीच फिल्म की डेट बदलने को लेकर बड़ा बवाल हुआ, जिसे लेकर दोनों के बीच दुश्मनी हो गई थी.

अजय देवगन और करण जौहर के बीच दुश्मनी दो साल से चल रही है, जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और करण जौहर की दोस्ती के बीच भी दरार आ गई थी. लेकिन दो साल बाद त्यौहारों के मौसम में अजय और करण की दुश्मनी खत्म होती नजर आ रही है. बता दें कि हाल ही में यशराज स्टूडियो में दोनों को एक साथ सिगरेट पीते हुए स्पॉट किया गया है.

दो साल पहले अजय अपनी फिल्म शिवाय को लेकर दूसरी बार निर्देशन में उतरे थे। फिल्म को बड़े बजट के साथ शूट किया गया था। पर्वतारोहियों के गाइड शिवाय की कहानी में बुल्गारिया की लड़की वोल्गा के प्यार को दर्शाया गया था। इतना ही नहीं फिल्म शिवाय को लेकर कई विवाद भी हुए थे. फिल्म के रिलीज के बाद ही कमाल आर खान ने फिल्म को सोशल मीडिया पर लीक कर दिया था.

इतना ही नहीं फिल्म को लेकर कमाल आर खान की एक रिकॉर्डिंग भी लीक हुई थी। जिसमें केआरके कह रहे थे कि शिवाय की मार्किट खराब करने के लिए करण जौहर ने उन्हें 25 लाख रुपये दिए थे। इस बात को लेकर बवाल इतना बढ़ गया था कि अजय ने काजल को करण से बात करने और उनसे दोस्ती रखने तक के लिए मना कर दिया था.

 

उन दिनों करण जौहर ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का निर्देशन चार साल के ब्रेक के बाद किया था। जिसमें रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा अहम किरदारों में नजर आए थे। करण जौहर ने भी फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया था। ऐसे में दोनों फिल्मों की रिलीज एक ही दिन थी। बहरहाल लंबे समय के बाद दोनों के बीच की दुश्मनी खत्म होती नजर आ रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button