Hindi

जाने क्यों टूट गई मलाइका अरोड़ा से शादी, पहली बार अरबाज खान ने बयां किया दिल का दर्द ?

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 20 साल की शादी के बाद 2017 में एकदूसरे से तलाक लिया था, अब तक दोनों ही सितारे अपने इस फैसले को लेकर चुप्पी साधे रहे. लेकिन अब तकरीबन ढ़ेड़ साल बाद अरबाज खान ने इस रिश्ते के खत्म होने की वजहों का खुलासा किया है. अरबाज का कहना है कि वह 19 साल तक इस रिश्ते को बचाने की कोशिश करते रहे लेकिन कामयाब नहीं हो सके.


इस मामले पर बात करते हुए मलाइका के पूर्व पति अरबाज ने बताया, ‘मैंने अपने रिश्‍ते को 19 साल तक बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया.’ अरबाज ने एक चैनल से बातचीत में कहा, ‘लोग बहुत से समझौते और एडजेस्टमेंट के साथ अपने रिश्ते को निभाने की कोशिश करते हैं, चाहे वो कोई भी रिलेशनशिप हो या फिर शादी, हमें यह विश्‍वास होना चाहिए कि हम इसे निभा लेंगे, लेकिन ऐसा हर बार पॉसीबल नहीं होता, इंसान हमेशा ज्‍यादा की अपेक्षा रखता है.’

अरबाज ने कहा, ‘जिंदगी में दो तरह के लोग होते हैं. एक तो वह जो सबकुछ होने के बाद भी और ज्‍यादा की डिमांड करते हैं वह दिखाते हैं कि वह सबसे खुश कपल हैं. वहीं दूसरे लोग ऐसे होते हैं जो अपने पास जितना होता है वे उसी में खुश रहने की कोशिश करते हैं.’

आपको बता दें कि इन दिनों अरबाज और मलाइका दोनों ही अपनी नई रिलेशनशिप के कारण चर्चा में बने रहते हैं. जहां अरबाज को उनकी गर्लफ्रेंड मॉडल जॉर्जिया अंद्रियानी के साथ देखा जा रहा है वहीं मलाइका और अर्जुन कपूर हर दिन सुखियां बटोर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button