Hindi

कॉफी विद करण: एक बार फिर से करण जौहर तैयार है तीखे सवालों संग, जारी हुआ टीजर

छोटे पर्दे का चर्चित सेलेब्रिटी चैट शो “कॉफी विद करण” जल्द ही वापस आ रहा है. शो का यह 6वां सीजन होगा और इसका टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. स्टार वर्ल्ड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो में करण जौहर कहते हैं, “मैं सभी गलत सवाल पूछना स्वीकार करूंगा यदि आप यह स्वीकार करें कि आपको उनके जवाब पसंद आए थे.”

ट्रेलर में करण के किरदार को इस तरह से दिखाया गया है कि बचपन से ही उन्हें आड़े-टेड़े सवाल पूछने की आदत थी. भले ही उनके सवाल किसी को तकलीफ दें लेकिन वह दूसरों के सामने अपने बेबाक सवालों को रखने से डरते नहीं थे. हालांकि यह कहानी फिक्शन है लेकिन इस तरह से शो में करण के उस रोल को दर्शकों के सामने रखने की कोशिश की गई है जो वह निभाते हैं.


इस शो को फैंस पहले सीजन से पसंद कर रहे हैं. इस शो में अब तक सभी बड़े स्टार आकर अपने दिल के राज खोल चुके हैं. यही वजह है कि इस शो के अगले सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की टीम इस सेलीब्रिटी गेस्ट के अलावा यह कोशिश कर रही है कि साल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को इस शो पर लेकर आया जाए.

Show More

Related Articles

Back to top button