Hindi

‘भाबीजी घर पर हैं’ की “अनीता भाबी” सौम्या टंडन के घर में लगी आग, PHOTO

टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम सौम्या टंडन के घर में आग लग गई है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने घर के कुछ जले हुए हिस्से की फोटो भी शेयर की है. इस आग में सौम्या को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. सभी घरवाले ठीक हैं, लेकिन एक्ट्रेस को मामूली जख्म आए हैं.

https://twitter.com/saumyatandon/status/1098418665043546112

 

सौम्या ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘मेरे घर में आग लग गई. इस हादसे से तीन चीजें सीखने को मिली. पहली ये कि बेड के पास कभी भी मच्‍छर मारने वाले कॉयल जलाकर नहीं सोना चाहिए. जब लिक्विड खत्म हो जाए तो उसे स्विच में लगाकर न रखे. दूसरा ध्यान रखें कि कभी भी प्लग का कनेक्शन लूज नहीं होना चाहिए. और तीसरी ये कि आग बुझाने वाले उपकरणों का यूज करना चाहिए. उन्‍हें खरीदकर रखना चाहिए और चलाना भी सीखें.’ इसके बाद एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट किया- बहुत सारी गलतियां, इतनी जल्दबाजी की गईं,‘liquid repellent’ 🙊

https://twitter.com/saumyatandon/status/1098459119873216512

 

एक्ट्रेस के घर का कुछ हिस्सा जल जाने से उनके फैंस भी काफी परेशान दिखे. फैंस ने उन्हें ध्यान रखने की सलाह दी.

https://twitter.com/imrekhag/status/1098421227201482752

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने एक फैन की सलाह पर अपने बेटे का नाम ‘मिरान’ रखा. प्रेग्नेंसी के चलते सौम्या ने काफी समय से शो से ब्रेक लिया हुआ है.

https://twitter.com/saumyatandon/status/1098476522317451266

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘सौम्या टंडन’ को शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ से खूब शोहरत हासिल हुई. इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. शो में उनका किरदार अनीता भाभी का है. इसके अलावा वे फिल्म ‘जब वी मेट’ में नज़र आ चुकी हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button