फ़िल्मी मंत्रा ने हाल ही में अपनी पहली शोर्ट फिल्म को यू टुब और दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज किया है, इस फिल्म का नाम समीरा है, जिसे डायरेक्ट, प्रोडूस और लिखा है स्वाति सेमवाल ने. आपको बता दें की स्वाति सेमवाल की पहचान फिल्म बर्ली की बर्फी से है, जिसमे उन्होंने कृति सेनन की दोस्त का रोल किया था.
ये फिल्म समीरा नाम की मुस्लिम लड़की की कहानी है जो की पेंटर है जिसका रोल खुद स्वाति ने किया है. ये फिल्म लड़की की आजादी और सपनो की उड़ान की कहानी है, जिसमे समीरा सारे बन्धनों को तोड़कर अपने सपनो को जीती है.
इस फिल्म को अभी डिजिटल प्लेटफार्म पर लाखों लोग देख चुके हैं और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं यहाँ देखिये पूरी फिल्म…
इस फिल्म के अलावा फ़िल्मी मंत्रा पांच और शोर्ट फिल्म जल्दी ही रिलीज करने वाला है, और साथ ही फ़िल्मी मंत्रा डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी वेब सीरिज भी रिलीज कर रहा है.