अनुराग कश्यप को पसंद नहीं आई ‘संजू’, जानें क्या कहा बायोपिक के बारे में
रणबीर कपूर की हालिया रिलीज़ बायॉपिक ‘संजू’ सभी पसंद आई है और ये बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनस कर रही है, लेकिन लगता है कि ये फिल्म डायरेक्टर प्रोडूसर अनुराग कश्यप को पसंद नहीं आई है. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान जब अनुराग कश्यप से बॉलिवुड में बन रही बायॉपिक्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों की लाइफ पर बायॉपिक बिल्कुल नहीं बनाना चाहता जिनके बारे में सभी लोग जानते हैं. ऐसी बायॉपिक फिर ज़बरदस्ती की लगती हैं. मैंने कई बायॉपिक बनाई हैं, कई सच्ची कहानियों पर फिल्में बनाई हैं’
‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘मुक्काबाज़’ ये रियल लाइफ स्टोरीज़ हैं, लेकिन जिन लोगों की लाइफ से ये प्रेरित हैं, मैं उनका नाम नहीं बताना चाहता जो प्रेरणा है वो असली घटनाक्रम से आती है. ऐसी बायॉपिक, जिसमें कई तरह की पाबंदियां हो, वैसी बायॉपिक करने के बजाय मैं सही मायनों में रियल इवेंट पर आधारित बायॉपिक बनाना चाहूंगा. बॉलिवुड में बनने वाली बायॉपिक्स के साथ ये प्रॉब्लम है कि हम उन्हें बहुत जल्दी बना लेते हैं. किसी के भी कैरेक्टर को हम उनकी ज़िंदगी पूरी होने से पहले ही जज कर लेते हैं और क्रिएट कर देते हैं’
वैसे देखा जाए तो अनुराग कश्यप ने ये सच ही है कहा है. भले ही उन्होंने ‘संजू’ का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ-साफ रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ की तरफ है. इसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था और अब देखना ये होगा कि अनुराग कश्यप के इस स्टेटमेंट पर संजय दत्त और हिरानी कैसे रिएक्ट करेंगे.