Hindi

शूटिंग के दौरान इन स्टार्स का अंदाज कुछ ऐसा होता है,तस्वीरें आपको दीवाना बना देगी !

बॉलीवुड स्टार्स हमेशा कुछ अनोखा फोटोशूट करवाते हैं। जब बात किसी फिल्म की शूटिंग की आती है तो वो अनेक नई जगहों पर जाते हैं। ऐसे में उनका फोटोशूट तो होता है पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी निकल जाती है जिनका उन्हें भी पता नहीं होता है। हाल ही में फोटोग्राफ़र मार्क बेनिंग्टन ने कुछ फोटो हमारे साथ शेयर किये हैं। बॉलीवुड हस्तियों की यह तस्वीरें बहुत ही खुबसुरत है। इनमे पता चलता है की वो एक्टिंग करते हुए और बिना एक्टिंग करते हुए भी कितने अच्छे लगते हैं। इन बॉलीवुड स्टार्स का अंदाज सबसे अलग होता है। या यूँ कहूँ की यह सब दुनिया से बहुत अलग है। आज हम कुछ बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें दिखाने वाले हैं, यह तब की तस्वीरें हैं जब वो किसी ना किसी फिल्म या इवेंट की शूटिंग करने कहीं गये हुए थे।

नरगिस फाखरी – एक इवेंट के प्रमोशन के लिए नरगिस तैयार हो रही थी। उस वक्त का उनका अंदाज बहुत ही अलग और प्यारा था। यह तस्वीर उनके अंदाज की गवाह है।

करीना कपूर खान – करीना कपूर की सभी तस्वीरें अनोखी होती है पर यह तस्वीर उस वक्त की है जबी यह एक कमर्शीयल की शूटिंग कर रही थी।

1 2 3 4 5Next page
Show More

Related Articles

Back to top button