Hindi

फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ के किसिंग सीन को लेकर आमिर ने ये क्या कह दिया, हैरान हो जाएंगे आप !

फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’, अपने नाम से ज्यादा मशहूर हुआ था इस फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच हुए लंबे किसिंग सीन को लेकर। ये किसिंग सीन उस दौर में फिल्माया गया था जिस दौर में फिल्मों में शायद ही कभी इस तरह के इंटीमेट सीन दिखाई देते थे। लेकिन आमिर और करिश्मा के इस लंबे किसिंग सीन ने जैसे तहलका मचा दिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। करिश्मा और आमिर की ये जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लगी थी लेकिन उनके द्वारा फिल्माए गए किसिंग सीन ने हर तरफ सरगर्मी का माहौल पैदा कर दिया था।फिल्म 'राजा हिंदुस्तानीइस फिल्म के सारे गानों को खूब पसंद किया गया। फिल्म में करिश्मा कपूर के मासूम अंदाज़ और आमिर खान की मासूमियत ने हर किसी का दिल जीतने में सफलता हासिल की थी। एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान से जब ये सवाल किया गया कि, जब किसिंग सीन का इतना दौर नहीं था ऐसे में इतना लंबा किसिंग सीन शूट करना उनके लिए कैसा एहसास दिलाने वाला था ? क्या वो असहज भी महसूस कर रहे थे ? इस सवाल पर आमिर खान ने बहुत ही सहजता से जवाब देते हुए कहा कि, ‘खासकर मेनस्ट्रीम सिनेमा में इस तरह का किसिंग सीन काफी लंबे दशक के बाद फिल्माया गया था ‘राजा हिंदुस्तानी’ में इस किसिंग सीन को देखकर लोगों को ये बहुत ही बड़ी बात लगी थी, लेकिन मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात नहीं थी। फिल्म में ऐसी जगह पर इस सीन को रखा गया था जहां कहानी की डिमांड थी।’फिल्म 'राजा हिंदुस्तानीइस फिल्म में मेम साहब और राजा के बीच क्लासेस डिफरेंस बहुत अधिक था। इन दोनों के बीच इस तरह के रिलेशन को लोग नहीं सोच पाते थे। खुद करिश्मा कपूर का किरदार भी इस तरह के रिलेशन को नहीं सोच सकता था। मेमसाब के दिमाग में कभी भी इस तरह की बात नहीं आ सकती थी कि वो राजा से प्यार करती हैं। वह तो हमेशा यही कह रही थी कि मैं सिर्फ राजा को अपना दोस्त मानती हूं। लेकिन सब कॉन्शियसली उसे प्यार था।

आमिर खान ने बताया कि, ‘धर्मेश दर्शन की इच्छा थी कि करिश्मा की तरफ से राजा के लिए फिजिकल रिएक्शन हो, ताकि करिश्मा को यानी कि मेम साहब को इस बात का एहसास हो कि वो भी राजा से बेहद प्यार करती है। कहानी में इसकी डिमांड थी। आमिर ने बताया कि, ना तो आमिर खान को इस सीन को शूट करने में किसी तरह की असहजता हुई और ना ही करिश्मा कपूर को। इस सीन को उन दिनों के ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए ही फिल्माया गया था। इसमें किसी तरह की कोई बेशर्मी नहीं थी।’फिल्म 'राजा हिंदुस्तानीखैर ये बात तो सच है कि फिल्म की डिमांड के हिसाब से सीन को फिल्माया जाना आवश्यक होता है। नहीं तो दर्शकों को भी फिल्म देखने में मजा नहीं आता। इतना तो है कि फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया। इस फिल्म की कहानी लोगों ने जितनी पसंद आई उतना ही इस फिल्म के सारे गाने को ही पसंद किया गया। इस फिल्म ने लोगों के दिल में अपनी अलग ही जगह बनाई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button