Hindi

फिल्म कलंक का आज टीज़र लांच : “22 साल बाद कलंक में साथ दिखेंग संजय और माधुरी दीक्षित” !

करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंलक’ का आज टीजर रिलीज किया गया। आपको बता दे कि कलंक करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस फिल्म की कहानी उनके ज़हन में १५ साल पहले आई थी। बता दें कि फिल्म का निर्माण करण जौहर और साजिद नाडियावाला कर रहे हैं। वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसी दमदार स्टार कास्ट इस फिल्म में नजर आ रहे है.

https://www.instagram.com/p/ButCp9JHAVU/

 

फिल्म में वरुण धवन ‘जफर’, आदित्य रॉय कपूर ‘देव चौधरी’, संजय दत्त ‘बलराज चौधरी’ के किरदारों में नजर आएंगे। तो वहीं आलिया भट्ट ‘रूप’, सोनाक्षी सिन्हा ‘सत्या’ और माधुरी दीक्षित ‘बहार बेगम’ के किरदारों में नजर आने वाली हैं। टीजर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

https://www.instagram.com/p/Buvn46ZjkVa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

टीजर में भव्य सेट्स और दमदार डायलॉग के साथ दिखाई दी इश्‍क और फरेब की अनोखी दास्‍तां। टीजर बहुत ही भव्य है, जिसे देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में अधूरी मोहब्बत की दास्तां हैं। और इस कहानी का असली राज कहीं न कहीं इसके टाइटल “कलंक” में छ‍िपा है। कहना गलत नहीं होगा कि यह महज २.५ सेकेंड का टीजर हर इंसान को फिल्म से इमोशनली अटैच करने के लिए काफी है.

https://www.instagram.com/p/Bu5Y9deDzab/

टीजर रिलीज के मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इवेंट पर तैयार होकर पहुंची। करण जौहर भी इवेंट में पहुंचे। माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के साथ फिल्म की बाकी टीम भी दो – दो के पेयर में एक दूसरे के साथ आउटफिट्स की ट्वीनिंग करते दिखे। जहां वरुण धवन और आलिया भट्ट ऑल व्हाइट लुक में दिखे, सोनाक्षी और आदित्य को रेड कलर में दिखे ,वहीं माधुरी दीक्षित और संजय दत्त ब्लू कॉम्बिनेशन के अटायर में दिखे। सितारों की मैचिंग ड्रेस कोड उनकी पेयरिंग की तरफ इशारा कर रही है।

https://www.instagram.com/p/Bu5-gIlDokk/

 

माधुरी और संजय दत्त को साथ देखने की बेसब्री फैंस में आज तक बरकरार है। २२ साल बाद दोनों एक बार फिर पर्दे पर साथ में नजर आ रहे हैं,कलंक फिल्म में। संजय ने कहा कि लंबे समय बाद एक साथ काम करके अच्छा लगा, मैं उनके साथ और काम करने की कोशिश करूंगा। करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन करने की उम्मीद है। ये इस साल रिलीज हो रही वरुण धवन की पहली और गली बॉय के बाद आलिया भट्ट की दूसरी फिल्म है। फिल्म १७ अप्रैल को बड़े परदे पर रिलीज़ होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button