Hindi

50 करोड़ के पार हुई बदला, 100 करोड़ की ओर बढ़ रही अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म

बदला फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन सुजोय घोष ने किया है. फिल्म में मानव कौल ने भी अहम किरदार निभाया है.अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर बदला बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने भारतीय बाजार में 62 करोड़ 37 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म की कमाई से संबंधित आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने आंकड़ों से बताया है कि लुका छुपी भी 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है.

तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि फिल्म ने दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को 4 करोड़ 5 लाख, शनिवार को 6 करोड़ 70 लाख, रविवार को 8 करोड़ 22 लाख, सोमवार को 2 करोड़ 80 लाख, मंगलवार को 2 करोड़ 60 लाख रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म अब तक 62 करोड़ 37 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 73 तकोड़ 56 लाख रुपये है.

कमाई के मामले में लुका छुपी 85 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार चुकी है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को 1 करोड़ 62 लाख, शनिवार को 2 करोड़ 25 लाख, रविवार को 3 करोड़ 40 लाख, सोमवार को 1 करोड़ 33 लाख, मंगलवार को 1 करोड़ 35 लाख की कमाई कर ली है. फिल्म इंडियन मार्केट में अब तक 85 करोड़ 19 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है. 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए फिल्म धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button