Hindi

Pakistan Viral Video: टीवी डिबेट में आपस में भिड़ गए गेस्ट, जमकर चले लात-घूंसे

पाकिस्तान से यूं तो कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, पर जो वीडियो फिलहाल लोगों की जुबां पर है, उसे देख आपको हंसी आ जाएगी. टीवी पर चलती डिबेट में आपस में अगर गेस्ट उलझ जाएं, तो क्या कहेंगे.

पाकिस्तान के इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. इस पूरी घटना का वीडियो तारिक फतह ने ट्विटर पर शेयर किया है. Also Read – Viral Video: तू है मेरी किरन…UP POLICE ने समझाया क्या है किरन की ना का मतलब?

 

शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,
How does one country produce so many … How does #Pakistan do it? Also Read – सड़क पर फर्राटे से Land Cruiser चलाता दिखा 5 साल का बच्चा, जी हां, ये सच है…देखें Viral Video

वीडियो में दिखता है कि डिबेट में बैठे दो लोगों के बीच बहस शुरू हो जाती है. पहला कहता है कि मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता. दूसरा भी यही कहता है.

फिर दोनों के बीच गर्मागर्म बहस शुरू हो जाती है. एक या दो मिनट की बहस के बाद ही दोनों अपनी कुर्सियों से खड़े हो जाते हैं और हाथापाई शुरू हो जाती है.

हाथापाई तक तो बात ठीक है पर दोनों एक-दूसरे को मारते-मारते नीचे गिरा देते हैं. स्टूडियो में काफी लोग इकठ्ठा हो जाते हैं पर कोई इन्हें छुड़ाता नहीं.

Show More

Related Articles

Back to top button