Hindi

प्रेग्नेंट बकरी के साथ गैंगरेप की खबर सुन इस एक्टर को लगा इतना सदमा कह डाली ये बात.

हरियाणा में महिलाएं ही नहीं अब पशु भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा ही एक शर्मनाक मामला मेवात में सामने आया है,खबर के अनुसार,  हरियाणा के  मेवात में प्रेग्नेंट बकरी के साथ 8 लोगों ने गैंगरेप किया. फिर कुछ दिन बाद उस बकरी की मौत हो गई. वाकई ये खबर इंसानियत को शर्मसार करने वाली थी. खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर #JusticeforGoat ट्रेंड करने लगा. अभी तक सिर्फ इंसानों के लिए न्याय मांगा जाता है.

पर अब जानवरों की सुरक्षा का भी मुद्दा उठाना जरूरी हो गया है. इस घटना को लेकर एक्टर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकली उन्होंने लिखा, ‘इस पुरुष प्रधान देश में अभी तक महिलाएं और बच्चे ही डर के साए में जी रहे थे. लेकिन अब बकरी और कुत्ते भी ऐसी घटना के शिकार हो रहे हैं’

https://twitter.com/Guttajwala/status/1023513126006706178

https://twitter.com/GourabMondalSun/status/1023579917982654465

‘हमारे विकास और शिक्षा में कुछ तो गलत हो रहा है. पता नहीं ये सब कहां जाकर खत्म होगा’ भारत जैसे विकासशील देश में महिलाओं, बच्चों और जानवरों की सुरक्षा एक अहम मुद्दा बनकर उभरी है. कुछ दिन पहले कश्मीर में बच्ची के साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ पूरा बॉलीवुड सामने आया था.

इंसान हों या जानवर, सबकी सुरक्षा के लिए आवाज उठाना जरूरी है. फरहान हर सामाजिक मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखने में माहिर हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी बात को रखा. फरहान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘the sky is pink’ लेकर आ रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button