Hindi

#MeToo : ‘साजिद खान को सजा मिलनी चाहिए, मैं अपने ही भाई को पहचान नहीं पाया’ : फरहान अख्तर

Me Too मूवमेंट के तहत कई एक्ट्रेस ने अपने ऊपर हुए यौन शोषण का खुलासा किया था. इसमें नाना पाटेक, साजिद खान, आलोक नाथ, कैलाश खेर और विकास बहल जैसे बड़े एक्टर-प्रोड्यूसर के नाम सामने आए.

हाल ही में इस मामले पर फरहान अख्तर का बयान आया है .एक इंटरव्यू में फरहान ने अपने चचेरे भाई साजिद खान पर लगे यौन योषण के आरोपों पर बात की। फरहान ने कहा कि उन्हें अपने चचेरे भाई साजिद खान के अनुचित व्यवहार से अवगत नहीं होने के कारण आपराधिक भावना महसूस होती है.

अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा और एक पत्रकार ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था । इसके बाद उन्होंने ‘हाउसफुल 4’ के निर्देशक का काम छोड़ दिया था। जब ये आरोप सामने आए थे तो फरहान अख्तर ने मीटू का सपोर्ट किया था ।


फरहान ने कहा, ‘हर बार जब ऐसा कुछ सार्वजनिक जीवन में होता है, तो मैं अपनी राय रखता हूं। जब मेरे परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ आरोप लगे, तो मुझे लगा कि अब चुप्पी साधे रहना बहुत ही बड़ा ढोंग होगा।’ फरहान ने कहा कि माफी मांगने से काम नहीं चलेगा ऐसी चीजें अदालत के दायरे में जानी चाहिए।


‘साजिद को ऐसी चीजों का सामना करना होगा । जब पहली बार अपने चचेरे भाई के खिलाफ आरोपों के बारे में सुना, तो मुझमें विपरीत तरह की भावनाएं हावी हो गई थीं। यह आश्चर्यचकित, निराशाजनक और अजीब बात थी । जब यह आपके परिवार के सदस्य के साथ होता है तो आप भी अपराध के एक निश्चित स्तर को महसूस करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘सच यह है कि मैं नहीं जानता था। अगर मुझे पहले पता होता तो ये कहानी बाहर आने से पहले मैं इसके बारे में बात करता। यह निश्चित ही अपराध था, यह कैसे चल रहा था और मुझे नहीं पता।’ फरहान ने महिलाओं को ऐसा माहौल देने की बात कही जहां उन्हें अपनी बात रखने की आजादी हो ।

Related Articles

Back to top button