Hindi

फराह खान ने शेयर की बच्चों की पूजा करते हुए तस्वीर, कट्टरपंथियों ने किए भद्दे कमेंट्स ” मुस्लिम होकर पूजा कैसे कर सकते हैं”

फराह खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की एक फोटो जिसकी वजह से ट्रोल हो रही हैं। इस फोटो में फराह के बच्चे न्यू ईयर पर पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसी फोटो को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

https://www.instagram.com/p/BsHe3rdgbu4/

कुछ कट्टरपंथी उनके मुस्लिम होने पर सवाल खड़े कर रहे हैं। तो कुछ का कहना है कि अगर तुम मुस्लिम हो तो तुम्हें शर्म आनी चाहिए। एक यूजर ने फराह खान के फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- क्या तुम अपने बच्चों को हिंदू बना देना चाहती हो.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- फराह तुम्हें अपने बच्चों को इस्लाम की शिक्षा देनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा- फराह खान क्या तुम सच में मुसलमान हो…हमें तो ऐसा नहीं लगता।

किसी ने इस तरह न्यू ईयर सेलीब्रेट करने को गलत बताया तो किसी ने कहा कि फराह अपने धर्म से भटक गई हैं। एक यूजर ने लिखा- अपने सरनेम से खान हटा लो तुम नाचने वालों का धर्म ईमान सब पैसा है।


बता दें कि फराह खान ने अपने धर्म से अलग जाकर जाने माने फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से साल 2004 में लव मैरिज की थी। दिलचस्प बात ये है कि शिरीष उम्र में फराह से 9 साल छोटे हैं। फराह के तीन बच्चे आन्या, दीवा और जार है। इनका जन्म साल 2008 में एक साथ हुआ था। शिरीष हिंदू धर्म को मानने वाले हैं जबकि फराह मुस्लिम धर्म को मानती हैं। दोनों अपने बच्चों को दोनों की धर्मों की शिक्षा देते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button