फराह खान ने Twitter पर दिया जवाब, लिखा- नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं मैं तो उनकी…
लोकसभा चुनाव 2019 की इन सरगर्मियों से कोई भी अछूता नहीं है. बॉलीवुड से लगातार ट्वीट हो रहे हैं और कोई ट्रोलर्स को जवाब दे रहा है तो कोई अपनी राय रख रहा है. अब बॉलीवुड के एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय खान की बिटिया फराह खान अली ने ट्वीट किया है और कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या बीजेपी के खिलाफ नहीं हैं. फराह खान अली जानी-मानी जेमोलॉजिस्ट और जूलरी डिजाइनर हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. फराह खान अली बेबाकी से अपनी राय रखती हैं और इसे लेकर कई मौकों पर वे ट्रोल भी हो चुकी हैं.
Dear Chowkidars/Bhakts. Let me reiterate it one more time.
I am not against Narendra Modi. I am against his ideology of divide and rule.
I am not against the BJP, I’m against their divisive politics.
I believe in an ideology that professes equality for ALL ppl not select few.— Farah Khan (@FarahKhanAli) March 27, 2019
जेमोलॉजिस्ट और जूलरी डिजाइनर फराह खान अली ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को लेकर अपने Twitter एकाउंट से कुछ इस तरह ट्वीट किया हैः ‘प्रिय चौकीदारों/भक्तों. मैं एक बार फिर से बता रही हूं. मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं हूं. मैं उनकी बांटो और राज करो की नीति के खिलाफ हूं. मैं बीजेपी के खिलाफ नहीं हूं, मैं उनकी विभाजनकारी नीति के खिलाफ हूं. मैं उस विचारधारा में यकीन रखती हूं जो सब के लिए समानता की बात करती है न कि कुछ चुनिंदा लोगों के लिए.’
https://twitter.com/Ankitmallya__/status/1110804563454390273
जेमोलॉजिस्ट और जूलरी डिजाइनर फराह खान अली ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को लेकर अपने Twitter एकाउंट से कुछ इस तरह ट्वीट किया हैः ‘प्रिय चौकीदारों/भक्तों. मैं एक बार फिर से बता रही हूं. मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं हूं. मैं उनकी बांटो और राज करो की नीति के खिलाफ हूं. मैं बीजेपी के खिलाफ नहीं हूं, मैं उनकी विभाजनकारी नीति के खिलाफ हूं. मैं उस विचारधारा में यकीन रखती हूं जो सब के लिए समानता की बात करती है न कि कुछ चुनिंदा लोगों के लिए.’ और रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की बहन है
Hope of selling pakodas, duck farm, chowkidars right, it's always easy taking nonsense sitting in chair, hope ur aware of the ground situation of the country if not plz be aware, visit a village u will get the fact right of ur view
— Giyas uddin (@Giyasud87118896) March 27, 2019
https://twitter.com/VAGEESHDINKAR/status/1110778779159269376
Hate is a negative emotion. I don’t believe in Negativity.
— Farah Khan (@FarahKhanAli) March 27, 2019