Hindi

फराह खान ने Twitter पर दिया जवाब, लिखा- नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं मैं तो उनकी…

लोकसभा चुनाव 2019 की इन सरगर्मियों से कोई भी अछूता नहीं है. बॉलीवुड से लगातार ट्वीट हो रहे हैं और कोई ट्रोलर्स को जवाब दे रहा है तो कोई अपनी राय रख रहा है. अब बॉलीवुड के एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय खान की बिटिया फराह खान अली ने ट्वीट किया है और कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या बीजेपी  के खिलाफ नहीं हैं. फराह खान अली जानी-मानी जेमोलॉजिस्ट और जूलरी डिजाइनर हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. फराह खान अली बेबाकी से अपनी राय रखती हैं और इसे लेकर कई मौकों पर वे ट्रोल भी हो चुकी हैं.

 

 

जेमोलॉजिस्ट और जूलरी डिजाइनर फराह खान अली ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को लेकर अपने Twitter एकाउंट से कुछ इस तरह ट्वीट किया हैः ‘प्रिय चौकीदारों/भक्तों. मैं एक बार फिर से बता रही हूं. मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं हूं. मैं उनकी बांटो और राज करो की नीति के खिलाफ हूं. मैं बीजेपी के खिलाफ नहीं हूं, मैं उनकी विभाजनकारी नीति के खिलाफ हूं. मैं उस विचारधारा में यकीन रखती हूं जो सब के लिए समानता की बात करती है न कि कुछ चुनिंदा लोगों के लिए.’

https://twitter.com/Ankitmallya__/status/1110804563454390273

 

जेमोलॉजिस्ट और जूलरी डिजाइनर फराह खान अली ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को लेकर अपने Twitter एकाउंट से कुछ इस तरह ट्वीट किया हैः ‘प्रिय चौकीदारों/भक्तों. मैं एक बार फिर से बता रही हूं. मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं हूं. मैं उनकी बांटो और राज करो की नीति के खिलाफ हूं. मैं बीजेपी के खिलाफ नहीं हूं, मैं उनकी विभाजनकारी नीति के खिलाफ हूं. मैं उस विचारधारा में यकीन रखती हूं जो सब के लिए समानता की बात करती है न कि कुछ चुनिंदा लोगों के लिए.’ और रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की बहन है

https://twitter.com/VAGEESHDINKAR/status/1110778779159269376

 

Show More

Related Articles

Back to top button