पुलवामा हमले के बाद अब सलमान के फैंस की तरफ से डिमांड उठी है कि पाक सिंगर्स के गानों को फिल्मों से हटाया जाए
सलमान खान की पिछली कुछ फिल्मों के म्यूजिक में पाकिस्तानी एलिमेंट रहा है। चाहे वह फिल्म टाइगर जिंदा है में आतिफ असलम का गाया हुआ गाना ‘दिल दिया गल्लां’ हो या फिर फिल्म सुल्तान में राहत फतेह अली खान का गाया हुआ गाना ‘जग घुमया’ हो (जग घुमया को तो अरिजीत सिंह की आवाज से रिप्लेस किया गया)। हालांकि, पुलवामा हमले के बाद अब सलमान के फैंस की तरफ से डिमांड उठी है कि पाक सिंगर्स के गानों को फिल्मों से हटाया जाए।
पाकिस्तानी आर्टिस्ट के बायकॉट का मुद्दा अचानक उठता है और फिर एकदम से बंद हो जाता है। पहले सलमान के फैंस को उनकी फिल्मों में पाक कलाकारों की उपस्थिति से परहेज नहीं था लेकिन पुलवामा हमले के बाद ऐसा लगता है कि ऐक्टर के प्रशंसक इस मामले में समझौते को तैयार नहीं हैं।
सलमान के फैंस की तरफ से जोरदार तरीके से यह डिमांड उठी है कि उन गानों को फिल्मों से हटाया जाए जो पाकिस्तानी सिंगर्स ने गाए हैं। सोशल मीडिया पर कई ट्वीट्स के जरिए सलमान को चेतावनी दी गई है कि अगर फिल्म ‘भारत’ में पाक के कलाकारों को किसी भी तरह से शामिल किया गया तो वे फिल्म नहीं देखेंगे।
https://twitter.com/girishs2/status/1096335660703571969
https://twitter.com/Raka061/status/1096392932972621824
उधर, सलमान ने भारत के शहीद जवानों के परिवारों को मदद की पेशकश की है। बताया जा रहा है कि ऐक्टर की तरफ से पीड़ित परिवारों को 22 लाख रुपये की राशि की मदद दी गई है।
https://twitter.com/nationalist_Eye/status/1096428679436140546
https://twitter.com/indian_holmes/status/1096743898553012225
खबर से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, ‘सलमान को पता है कि इस बार वह लोगों की पाक सिंगर्स को बैन करने की डिमांड को इग्नोर नहीं कर सकते। उन्हें लगता है कि राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम की आवाज उन पर सूट करती है और शायद ऐसा हो भी लेकिन अब मामला दूसरा है। अब फिल्म में सिंगर्स का इस्तेमाल करना सलमान की इमेज को बुरी तरह से चोट पहुंचा सकता है। यह रिस्क लेने के लिए सलमान तैयार नहीं हैं।’
Boycott Salman's Bharat as atif ka song hai usme
— Karan Vijay Sharma (@ikaransharma27) February 17, 2019
Salman is Indian he should use Indian talent only we will be happy ,
— PUNEET HOSPITAL &ALLERGY CENTRE (@punu12345678900) February 20, 2019
https://twitter.com/notorious_heart/status/1096699290695610369
Yes hope Salman khan understand India’s pain, and not take these singers. What’s working with our singers. Enough of this nonsense
— Shailja Ghildyal (@lifesocialbfly) February 20, 2019
Jaime Bollywood ko worldwide fame dilaya hain aur Jabb jabb unka naam lekar baki duniya unki bareme batt karti hain unko indian bulati hain khans nai.dinmein kitne ghasd khate ho indians.
— Namrata Pokhrel (@NamrataPokhrel1) February 17, 2019
Everytime I got to know the reason beind this type of incident there always comes heartbreaking stories to that person who did this type of act, so the person like you are forcing them to do this type of act. Thandi dimag se socho nallo indians
— Namrata Pokhrel (@NamrataPokhrel1) February 17, 2019
https://twitter.com/Mohini031189/status/1096601406125924353
https://twitter.com/SonuBab64473284/status/1096623643868753920
रिपोर्ट्स की मानें तो कहा यह भी जा रहा है कि पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ जो ट्रैक रिकॉर्ड किए गए थे, उन्हें अब हटा लिया गया है। अब उन गानों को भारतीय आवाजों में रिकॉर्ड किया जाएगा।