HindiNews

अमिताभ और रजनीकांत के बाद सनी लियोन का भी बनेगा मंदिर, जाने कहाँ और कौन बना रहा है

हमारे देश में जो भी पॉपलर होता है उसे  यहाँ भगवान की तरह पूजा जाता है इसका सबसे बड़ा उधारण है सचिन तेदुलकर जिन्हें क्रिकेट का भगवान कहा गया इसके अलावा रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को भी उनके चाहने वाले भगवान की तरह पूजते हैं इन दोनों के मंदिर भी बने हैं. जहाँ इनके भक्त रोजाना पूजा करते हैं.इसके अलावा नरेंद्र मोदी, लता मंगेशकर, किशोर कुमार जैसे हस्तियों के भी मंदिर बने हैं.

लेकिन अब जिस शख्स का मंदिर बनने जा रहा है उसका नाम सुनते ही आप चौंक जायेंगे जी हाँ और वो शख्स कोई और नही बल्कि एडल्ट क्वीन सनी लियोन  है.

जी हाँ  एक अख़बार में छपी खबर के अनुसार, सनी लिओनी का मंदिर बनने जा रहा ही और ये मंदिर बन रहा है मुंबई से कुछ दुरी एक गाँव में जहाँ गाँव के आधे से ज्यादा लोग सनी के दीवाने हैं, गाँव के लोगों का कहना है  कि हमारे इस फैसले पर लोग विरोध भी करेंगे और हसेंगे भी मगर हम सनी लिओनी का मंदिर बना रहे हैं और सनी के 36 वें जन्म दिन तक तैयार हो जायेगा और वो पूरी कोशिश करेंगे की इस मंदिर के उधघाटन के लिए सनी खुद आये.

खैर जो भी हो ये तो सबकी अपनी अपनी भावनाओं की बात है, सनी के फैन कहते हैं की वो सब सनी लिओनी के दीवाने है और उन्हें कोई फर्क नही पड़ता है की कोई उनके बारे में क्या सोचता है,अगर आप भी सनी के फैन है तो आप भी इस मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button