Hindi

अवेंजर्स 4 में आयरन मैन की गर्भवती पत्नी को बचाने के लिए कैप्टन अमेरिका को गंवानी पड़ेगी जान?

अवेंजर्स सीरीज की सबसे चर्चित फिल्म ‘इनफिनिटी वॉर’ के साथ जिस कहानी की शुरुआत हुई थी, वो कहानी फिल्म के दूसरे भाग ‘एंड गेम’ से खत्म होगी। ट्रेलर पहले ही पसंद किया जा चुका है।

सोशल मीडिया पर चल रही थ्योरी की मानें तो इस सीरीज में कैप्टन अमेरिका को अपनी जान गंवानी पड़ेगी। दरअसल चौथी एवेंजर्स फिल्म में आयरन मैन की गर्भवती पत्नी पेप्पर पॉट्स को बचाने के लिए कैप्टन अमेरिका खुद का बलिदान कर देगा, ताकि टोनी स्टार्क खलनायक थानोस को मार सके और बाद में आयरनमैन थानोस को मार देगा.

जैसा की आपने देखा ट्रेलर में सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका, ब्लैक विडो, आरयनमैन, हॉक दुनिया को बचाने के लिए चिंतित नजर आ रहे हैं। पिछली फिल्म में थानोस के हाथों हारे सभी अवेंजर्स अब इस फिल्म में एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं। थानोस आधी दुनिया खत्म कर चुका है और अब उसे रोकने के लिए आखिरी लड़ाई के अलावा और कोई चारा नहीं है ।

एंथोनी और जो रसो के निर्देशन में बन रही ‘एवेंजर्स-4’ अप्रैल में रिलीज होगी।

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button