Hindi

तनुश्री के बाद अब पायल रोहतगी ने लगाया इस बड़े डायरेक्टर पर गंभीर आरोप, जाने पूरी खबर

नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के पक्ष में कई बड़े बॉलीवुड सितारे उतर आए हैं. इसी बीच तनुश्री का समर्थन करने वालों में शामिल डायरेक्टर अनुराग कश्यप को अदाकारा पायल रोहतगी ने लताड़ लगाई है.

डीएनए की खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने 2011 में ‘शंघाई’ फिल्म में एक रोल के लिए ऑडिशन दिया था, जहां एडवांटेज देने के एवज में फिल्म मेकर दिबाकर बनर्जी ने पायल के साथ सेक्सुअल हैरासमेंट की कोशिश की थी.

पायल ने कहा, ‘जब मैंने ‘शंघाई’ के डायरेक्टर पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया तो अनुराग कश्यप और सुधीर मिश्रा ने मुझे मानसिक रूप से बीमार बता दिया था, और अब यही अनुराग कश्यप तनुश्री का समर्थन कर रहे हैं.
अब देखने वाली बात ये होगी क्या मामला वैसे ही पकड़ेगा जैसे तनूश्री और नाना के मामले ने पकड़ा है.

आपको बता दें कि पायल रोहतगी ’36 चाइना टाउन’, ‘ढोल’, ‘हे बेबी’, ‘दिल कबड्डी’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. पायल लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं और फिलहाल टीवी रियलिटी शोज की तरफ रुख कर रही हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button