Hindi

 हार्दिक पांड्य की एक्स ‘फिरंगी’ एली अवराम का हॉट और सेक्सी डांस वीडियो, हो रहा है वायरल

हार्दिक पांड्य की एक्स गर्ल फ्रेंड एली अवराम इन दिनों खूब चर्चा में है. कभी वो अपनी बोल्ड फोटो के लिए कभी और कभी अपने अफेयर के लिए एली चर्चा में जरुर रहती है.

https://www.instagram.com/p/BkdhrgMl4LS/?taken-by=elliavrram

इस बार एक बार फिर से बिग बॅास की एक्स ग्लैमरस कंटेस्टेंट एली अवराम एक बार फिर से अपने डांस वीडियो को लेकर चर्चा में हैं.

https://www.instagram.com/p/BkPaeP9FeXl/?taken-by=elliavrram

एली अवराम का नया म्यूजिक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह नचदी फिरंगी सांग पर सेक्सी डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस गाने को कनिका कपूर और मीत ब्रदर्स ने मिलकर गाया है.

https://www.instagram.com/p/BkMrOn6Fnvg/?taken-by=elliavrram

हाल ही में उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंलेज शो होस्ट किया था. बॅालीवुड में किसी खास प्रोजेक्ट के इंतजार में एली इन दिनों कभी अपने अफेयर को कभी किसी दूसरी वजह से लाइमलाइट में रह रही है

https://www.instagram.com/p/Bi8vzxDlFLD/?taken-by=elliavrram

देखें विडियो

आपको बता दें कि उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से देखा जा रहा है. करियर के लिहाज से एली मिकी वायरस और कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म किस किस को प्यार करूं का हिस्सा रही हैं.

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button