Hindi

3 महीने पहले शुरू हुआ एकता कपूर का ये रोमांट‍िक शो बंद होने जा रहा है

डॉ पलक और ऋत्व‍िक नून की रोमांट‍िक लव स्टोरी द‍िल ही तो है शो को जून में ऑन एयर हुआ था. लेकिन तीन महीनों के अंदर ये शो बंद होने जा रहा है.

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक एकता कपूर के इस शो को टीआपी का मार झेलनी पड़ रही है. प‍िछले कई द‍िनों से शो को फैंस के बीच अच्छा र‍िस्पांस नहीं मिल रहा है. ऐसे में शो को बंद करने की प्लान‍िंग की गई है. शो के बंद होने को लेकर स्टार कास्ट को जानकारी दे दी गई है.

रिपोर्ट के मुताब‍िक द‍िल ही तो है शो की जगह एक नया शो लेने वाला है. इस शो का नाम है लेडीज स्पेशल 2. ये पुराने शो का नया सीक्वेंस है. अब देखना ये होगा कि फैंस नए शो को कैसा र‍िस्पांस देते हैं.

बता दें इन द‍िनों द‍िल ही तो है शो में करण कुंद्रा और योग‍िता ब‍िहानी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस शो से एक्ट्रेस योग‍िता ने टीवी पर डेब्यू किया था. इसके पहले वो सलमान खान के शो ब‍िग बॉस के प्रोमो में नजर आईं थी.

Show More

Related Articles

Back to top button