महीनेभर से कर रहा था पीछा, एकता कपूर के बारे में आरोपी की जानकारी से पुलिस भी हैरान
एकता कपूर को स्टॉक करने के आरोप में अंबोली पुलिस ने एक 32 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि व्यक्ति एकता को महीनेभर से स्टॉक कर रहा था. आरोपी की पहचान सुधीर राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वो हरियाणा का रहने वाला बताया जाता है. वो नौकरी पाने के लिए एकता कपूर से मिलना चाहता था.
https://www.instagram.com/p/Bqhh1lwn5Pr/?utm_source=ig_embed
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, सुधीर राजेंद्र सिंह एक कैब ड्राइवर है. पिछले एक महीने से वो एकता से मिलने की कोशिश कर रहा था. ड्राइवर ने पूरे शहर में लगातार फॉलो किया. हालांकि, एकता कपूर ने उसे ज्यादातर समय अनदेखा करने की कोशिश की. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “कुछ दिन पहले, जब एकता जुहू में एक मंदिर में दर्शन करने गई थी, तो सुधीर राजेंद्र सिंह ने भी उनका पीछा किया”
https://www.instagram.com/p/BuVG3lkHKIX/
“आरोपी ने एकता कपूर से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन एकता के गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया और उसे दूर रहने की चेतावनी दी.”
पुलिस के मुताबिक, सुधीर राजेंद्र सिंह ने अंधेरी वेस्ट के उसी जिम में मेंबरशिप ली है, जिसमें एकता कपूर जाती हैं. जब एकता कपूर जिम में वर्क आउट कर रही होती थीं तब सुधीर राजेंद्र सिंह को जिम के पास देखा जाता था. शनिवार की शाम, जब एकता जिम गईं, तो सिंह ने उनका पीछा किया और अंदर घुसने की कोशिश की. लेकिन गार्ड ने उसे फिर से रोक दिया.
https://www.instagram.com/p/BtAfzYPn20B/
इसके बाद सुधीर राजेंद्र सिंह की एकता कपूर का पीछा करने के आरोप में पुलिस में शिकायत की गई. शिकायत के बाद सोमवार रात उसे गिरफ्तार किया गया था. “धारा 354 (D) के तहत शिकायत दर्ज की गई है. सीसीटीवी और कुछ तकनीकी सबूतों की मदद से आरोपी को अंधेरी वेस्ट वीरा देसाई रोड से ढूंढ निकाला गया. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस यह भी जांच रही है कि सुधीर राजेंद्र सिंह को एकता कपूर के बारे में इतनी जानकारी कैसे मिली.”