अपने बच्चों को हीरो हीरोइन बनाने के लिए नेता करते हैं सिफारिश : एकता कपूर
एकता कपूर टीवी प्रोडूसर के साथ- फिल्मो को भी प्रोडूस करती है हालांकि उनके ज्यादातर फिल्मे फ्लॉप हो रही है, बा एकता ने इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू प्रोड्यूस की है. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एकता कपूर भी मौजूद रहीं. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.
एकता और इम्तियाज ने इस फिल्म में बड़े स्टारकास्ट न चुनकर फ्रेश चेहरे लिए. मुख्य भूमिका में तृप्ति डिमरी और मीर सरवर हैं. जब ऐसा करने के पीछे की कहानी एकता से जानी गई तो उन्होंने कहा, “यदि मुझे लैला मजनू के ऑडिशन में लगता कि कोई ठीक नहीं है और वह स्टार किड है. इसके बाद फिल्म चल जाती तो भी मुझे संतुष्टि नहीं मिलती. ये दोनों चेहरे मुझे बेस्ट लगे. इसीलिए रोल दिया.”
एकता ने आगे कहा, “भरोसा मानिए मेरे पास नेता, एक्टर्स और ब्यूरोक्रेट्स के फोन आते हैं कि उनके बच्चों और रिश्तेदारों को मैं कास्ट करूं. मेरी मां कहती हैं कि तुम इन फोन कॉल्स का जवाब क्यों नहीं देतीं. दरअसल, ये हमें सहना पड़ता है. मैं कहती हूं कि ये मेरा जॉब है, मैं आपकी मदद नहीं कर सकती.”