Hindi

क्या एकता कपूर ने कुंडली देखकर साइन की ‘लैला-मजनू’ की जोड़ी ? जाने सच

‘लुटेरा’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई: दोबारा’, ‘अजहर’, ‘ए फ्लाइंग जट’ और ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ जैसी लगातार हुईं असफल फिल्मों के बाद प्रड्यूसर एकता कपूर अब फिल्म के निर्माण में बेहद फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं। अपने तमाम टीवी सीरियल का नाम और कलाकारों की कुंडली देखकर काम करने वाली एकता ने अपनी अगली फिल्म ‘लैला-मजनू’ के लीड कलाकारों का चयन कुंडली देखकर किया है.


जैसा की आप जानते ही होंगे की एकता भगवान और पूजा पाठ पर बहुत विश्वास करती है साथ वो को ज्योतिष विज्ञान को भी बहुत मानती है.


इम्तियाज अली की देखरेख और उनके भाई साजिद अली के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म ‘लैला-मजनू’ के मुख्य कलाकार अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी का चयन एकता ने कुंडली देखने के बाद किया है। खबरों की मानें तो एकता के काम-काज के साथ इस जोड़ी की कुंडली इतनी सटीक बैठी है कि एकता ने दोनों के साथ तीन फिल्मों की डील भी साइन कर ली है.


अविनाश पिछले 15 साल से बॉलिवुड और छोटे परदे में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वो कई विज्ञापनों और टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं। अमिताभ बच्चन स्टारर सीरियल ‘युद्ध’ में वह अहम भूमिका में नजर आए थे.

Show More

Related Articles

Back to top button