Hindi

एकता कपूर ने इनसे कहा ‘आई लव यू’, 9 साल बाद टीवी पर होने जा रही है पुराने प्यार की वापसी

टेलीविजन इंडस्ट्री की बेताज बादशाह एकता कपूर अपने आप में ऐसी शख्सियत हैं जो किसी नाम की मोहताज नहीं। एक से बढ़कर एक सीरियल बनाने वाली एकता कपूर ना सिर्फ टेलीविजन इंडस्ट्री बल्कि फिल्में बनाने में भी उन्हें महारत हासिल है। एकता एक बेहतरीन निर्माता हैं। वो बड़े-बड़े स्टार प्रोडक्शन में भी पैसा लगाया करती हैं। फिलहाल एकता एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी शख्सियत एकता कपूर ने अपना एक वेब सीरीज शुरू किया है तब से वो ना सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि सोशल मीडिया के हर क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रही हैं।

एकता कपूर ने कहा 'आई लव यू'

कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी कि जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का सीरियल वर्जन एकता कपूर बनाने जा रही हैं। फिल्म की कहानी को टेलीविजन पर धारावाहिक के रूप में पेश करेंगी एकता कपूर।

एकता कपूर ने कहा 'आई लव यू'

एक समय ऐसा भी था जब एकता कपूर का नाम करण जौहर के साथ लिया जाता था। उनके प्यार के किस्से खूब सुनाए जाते थे। हालांकि उन खबरों के बाद एकता कपूर ने ये साफ किया था कि वो सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। साथ ही ये भी बता दें कि एकता कपूर बहुत जल्द अपनी सुपरहिट धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ का दूसरा पार्ट बनाने जा रही हैं।

हाल ही में एकता कपूर ने करण जौहर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिससे इस बात की ओर इशारा होता है कि एकता कपूर जल्द ही बॉलीवुड जगत की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का सीरियल वर्जन बनाने जा रही हैं। एकता कपूर ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ये भी लिखा कि, But I love you, I love you and I am incapable of loving you. इतना ही नहीं एकता कपूर ने साथ ही ये भी लिखा कि वो अपने पुराने और सबसे कामयाब प्यार को 9 सालों के बाद वापस लाने वाली हैं। दोस्तों इससे पहले कि आप किसी गलतफहमी में पड़े मैं साफ कर दूं कि एकता का इशारा किसी इंसान की तरफ नहीं बल्कि उनकी सफलतम सीरियल कसौटी जिंदगी की तरफ है। जिसके पहले सीजन को गुजरे हुए लगभग 9 साल बीत चुके हैं।

एकता कपूर ने कहा 'आई लव यू'सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ ने ना सिर्फ एकता कपूर को बल्कि कई कलाकारों को भी अलग पहचान दी थी। जिनमें कृतिका सेंगर, जेनिफर विंगेट, रोनित रॉय और विशेष तौर पर श्वेता तिवारी की तो इस सीरियल ने किस्मत ही बदल कर रख दी थी।

फिलहाल एकता कपूर इन सबके अलावा नागिन सीजन 3 को लेकर भी काफी व्यस्त चल रही हैं। ऐसे में अब दर्शकों को भी एकता कपूर के आने वाले इन धारावाहिकों का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button