तो इस वजह से लगी पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर रोक!
विवेक ओबेरॉय द्वारा अभिनीत पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक पर चुनाव आयोग ने चुनाव तक रोक लगा दी है. बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा ये फैसला लिया गया है. चुनाव आयोग का कहना है कि बायोपिक या ऐसी कोई भी सामग्री जिसके द्वारा राजनीतिक इकाई या उससे जुड़ी किसी भी व्यक्तिगत इकाई के उद्देश्य को पूरा करती है, जिसमें चुनाव में गड़बड़ी करने की क्षमता हो, इसे सिनेमा सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए.
Election Commission on complaints against movies NTR Laxmi, PM Narendra Modi & Udyama Simham: "These have potential to affect level playing field which is in consonance with Model Code of Conduct" & "shouldn't be displayed in electronic media including cinematograph during MCC" pic.twitter.com/3jRiVDyeE2
— ANI (@ANI) April 10, 2019
फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर राजनीति तक के सफर को दर्शाया गया है. जिसका ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. वहीं फिल्म को लेकर IMDB ने 10 में से 10 की रेटिंग दे दी है.
#LokSabhaElections2019#ElectionCommissionOfIndia#ModiBiopic
JUST IN: Election Commission of India in exercise of power vested in it by virtue of Article 324 of the Constitution, bans release of biopic of Prime Minister @narendramodi till Model Code of Conduct is in force. pic.twitter.com/ldyPRgpOYR
— The Leaflet (@TheLeaflet_in) April 10, 2019
हालांकि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल को बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने मंगलवार को कहा था कि चुनाव आयोग को यह तय करना है कि फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है या नहीं.