Hindi

तो इस वजह से लगी पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर रोक!

विवेक ओबेरॉय द्वारा अभिनीत पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक पर चुनाव आयोग ने चुनाव तक रोक लगा दी है. बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा ये फैसला लिया गया है. चुनाव आयोग का कहना है कि बायोपिक या ऐसी कोई भी सामग्री जिसके द्वारा राजनीतिक इकाई या उससे जुड़ी किसी भी व्यक्तिगत इकाई के उद्देश्य को पूरा करती है, जिसमें चुनाव में गड़बड़ी करने की क्षमता हो, इसे सिनेमा सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए.

 

फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर राजनीति तक के सफर को दर्शाया गया है. जिसका ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. वहीं फिल्म को लेकर IMDB ने 10 में से 10 की रेटिंग दे दी है.

 

हालांकि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल को बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने मंगलवार को कहा था कि चुनाव आयोग को यह तय करना है कि फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है या नहीं.

Show More

Related Articles

Back to top button