Hindi

ड्रग्स से लेकर शराब तक, इन सितारों की खतरनाक लत ने मचाया तहलका

फिल्म संजू का ट्रेलर रिलीज हो चुका है वैसे तो संजय दत्त की बाहर जिंदगी से हर कोई वाकिफ है हम सब यह भी जानते हैं कि संजय दत्त को जेल की सजा भी हुई थी लेकिन जेल के अंदर उन्हें किस तरह के टॉर्चर से गुजरना पड़ा था उस बात को इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है संजू फिल्म में संजय दत्त के ड्रग्स की लत को भी विस्तार पूर्वक दिखाया गया है। इसी ड्रग्स की लत की वजह से संजय दत्त के संतति में तूफान सा आ गया था संजय दत्त ने इस फिल्म के लिए अपनी जिंदगी के सारे राज़ खोल कर रख दिए।

खुलेआम संजय दत्त अपनी ग़लतियों को मानते हुए दिखाई दिए हैं। साथ ही इस फिल्म में इस बात को भी दिखाया गया है कि संजय दत्त को आखिर ड्रग्स की लत कैसे लगी। कैसे तीसरी बार उन्हें ड्रग्स ने अपना गुलाम बनाया और उनकी जिंदगी बर्बाद होती चली गई।

खैर जो भी हो आज संजय दत्त सारी परेशानियों से निजात हो चुके हैं। उनकी सभी बुरी आदतें छूट चुकी हैं। संजय दत्त एक अच्छी लाइफ जी रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिर्फ संजय दत्त ही ऐसे एक्टर नहीं रहे हैं जिन्हें ड्रग्स की लत लगी संजय दत्त के अलावा और भी कई सितारे इस इंडस्ट्री में मौजूद हैं, जिन्हें शराब, सिगरेट और ड्रग्स जैसी लत लग चुकी है। उनकी इस लत ने काफी तहलका भी मचाया है। चलिए जानते हैं उन सितारों के बारे में।

ऋषि कपूरनशेड़ी अभिनेताजाने माने अभिनेता ऋषि कपूर शराब के आदी हैं उन्हें शराब पीना बेहद पसंद है एक खबर की माने तो ऋषि कपूर के शराब की लत की वजह से उनकी पत्नी नीतू काफी परेशान रहती हैं। एक बार तो नीतू कपूर ने पुलिस का सहारा तक ले लिया था, ताकि ऋषि कपूर को कंट्रोल कर सके।

अमीषा पटेलनशेड़ी अभिनेताअभिनेत्रियों में शराब पीने के मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल का नाम सबसे पहले आता है। एक समय ऐसा भी हुआ जब अमिषा अचानक से ही इंडस्ट्री से गायब हो गईं। कहा जाता था कि अमीषा पटेल शराब पीना इतना पसंद करती हैं कि किसी भी पार्टी में आसानी से उन्हें शराब पीते हुए देखा जा सकता है।

मनीषा कोइरालानशेड़ी अभिनेतामनीषा कोइराला भी सिगरेट और शराब जैसी चीजों की आधी रही थी। हालांकि अब उन्होंने अपनी बुरी आदतों पर काबू कर लिया है।

संजय दत्तनशेड़ी अभिनेताअक्सर पार्टियों में संजय दत्त को शराब पीते हुए नजर आए हैं। हलांकि संजय दत्त के बारे में तो हर कोई जानता है कि ड्रग्स ने उनकी जिंदगी को किस कदर बर्बाद करने का काम किया।

अर्जुन रामपालनशेड़ी अभिनेताअर्जुन रामपाल भी बहुत अधिक शराब पीने वाले सेलेब्रिटीज के रूप में जाने जाते हैं।

धर्मेंद्रनशेड़ी अभिनेताहालांकि अब धर्मेंद्र ने शराब जैसी बुरी आदतों से तौबा कर लिया है। लेकिन कुछ साल पहले की बात है जब धर्मेंद्र भी शराब पीने के आदी हुआ करते थे। 15 साल की छोटी सी उम्र से ही धर्मेंद्र शराब पीने के आदी हो गए थे। शराब की वजह से उन्हें बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी है।

रणबीर कपूरनशेड़ी अभिनेतारणबीर कपूर भी अपने नशे की लत की वजह से काफी फेमस हो चुके हैं। यहां तक कि रणबीर कपूर ने अपने घर में एक बार भी बनवाया हुआ है।

मीना कुमारीनशेड़ी अभिनेताजानी -मानी अभिनेत्री मीना कुमारी खुद को शराब से दूर नहीं रख पाती थी। मीना कुमारी के बारे में कहा जाता है कि वो बिना शराब पीए एक भी शॉट दे पाने में असमर्थ रहती थीं।

सलमान खाननशेड़ी अभिनेताबॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता दबंग भाईजान सलमान खान को भी शराब पीने की लत ने काफी परेशान किया। उन्हें इसकी काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। हिट एंड रन हादसा भी सलमान के नशे के कारण ही हुआ था। जिससे आज तक सलमान खान पीछा नहीं छुड़ा पाए हैं।

शाहरुख खाननशेड़ी अभिनेताबॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान चेन स्मोकर रहे हैं इस बात को हर कोई जानता है लेकिन अक्सर पब्लिक प्लेस पर भी उन्हें नशा करते हुए देखा जा चुका है। वानखेड़े स्टेडियम में अपनी इस आदत के कारण एमसीए के ऑफिर्स के साथ उनकी कहा-सुनी भी हो गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button