Hindi

ड्रग्स के साथ पकड़े गए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, खुद स्वीकार चुके है अपना जुर्म

मैं हमेशा कहता हूँ की बॉलीवुड की दुनिया जैसी नजर आती है वैसी बिलकुल भी नहीं है. यहाँ वो सब काम होता है जिनके बारें में शायद कोई सोच भी नहीं सकता है. फिर भी उपर से एक दम साफ़ नजर आने वाले सितारे अंदर से बहुत काले और फरेबी भी होते है. आज हम आपको बॉलीवुड का वो रूप दिखाने वाले हैं जिससे शायद आज तक आप अनजान थे. एक वेबसाइट पर जब हमने यह पोस्ट देखा तो हमने कुछ रिसर्च करके कुछ और हस्तियों के नाम इस लिस्ट में शामिल किये है. आज हम आपको उन हस्तियों के बारें में बताने वाले है जो ड्रग्स लेते ही नहीं बेचते भी थे. हालांकि आज सभी बॉलीवुड हस्तियाँ अपने उस रूप को बदल चुकी है और एक अच्छी इमेज के रूप में लोगों के सामने है.

फरदीन खान – बॉलीवुड की अनेक फिल्मों में काम कर चुके फरदीन खान ने बहुत इज्जत कमाई है. पर बहुत कम लोग जानते हैं की वो 2001 में कोकीन रखने के जुर्म में गिरफ्तार हुए थे. और उन्हें 12 साल बाद बैल मिली थी.

सुसैन खान – आप जानते हैं की ऋतिक की कभी जान कहलाई जाने वाली सुसैन पर भी आरोप लगा था की वो ड्रग्स एडिक्ट है. कहा जाता है की ऋतिक ने इसी वजह से तलाक लिया था.

विजय राज – विजय राज अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाया करते है. पर बहुत कम लोग जानते हैं की उन्हें 2005 में 25 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा था. पर सजा से बच गये थे.

रणबीर कपूर – बॉलीवुड में धमाल करने वाले रनबीर कपूर अपने आप को एक नशेड़ी कहते हैं. उन्होंने खुद स्वीकार किया है की वो कॉलेज के दिनों में गांजे इत्यादि का सेवन करते थे.

गौरी खान – किंग खान की पत्नी गौरी खान को बर्लिन एअरपोर्ट पर गांजे के साथ पकड़ा गया था. पर किसी भी तरह की सजा इत्यादि से किंग खान ने उन्हें बचा लिया था. उसी वजह से आज भी किंग खान की तलाशी एअरपोर्ट पर ली जाती है.

संजय दत्त – संजू बाबा को यह नाम उनकी नशे की लत ने ही दिया है. बाबा ने न जाने कितने नशे किये है या फिर कितने नशे बेचे है. बाबा फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ में ड्रग एडिक्ट थे. पर आज उन्होंने अपने आप को बहुत बदल लिया है.

राहुल महाजन – टीवी पर लोगों का मनोरंजन करने वाले राहुल को भी कोकीन रखने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

प्रसाद बिदपा – प्रसाद बिद्पा को भी ड्रग रखने के जुर्म में दुबई पुलिस की हिरासत में रह चुके हैं.

गीतांजलि नागपाल – एक सफल मॉडल होने के बावजूद गीतांजलि आज कुछ भी नहीं है. इसकी वजह थी ड्रग्स जिसने गीतांजलि को भिखारी बना दिया था.

 

Related Articles

Back to top button