Hindi

घर के बाहर लोगों ने लगाए पोस्टर- ‘डोर बेल खराब है, कृपया दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं’

 

लोकसभा चुनाव को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. चाहें उम्मीदवार हों या प्रत्याशी हर कोई प्रचार में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहता. ऐसे में कई रोचक नजारे दिखाई देने लगे हैं. ऐसा ही कुछ नज़ारा मध्य प्रदेश के मुरैना में देखने को मिला.

मुरैना शहर के रामनगर क्षेत्र में कई घरों के दरवाजों पर कुछ ऐसे पोस्टर लगे हैं जो कि लोगों को चौंका रहे हैं. शहर में लोगों ने घरों के दरवाजे के पास पोस्टर पर लोगों ने प्रिंट कर लगवाया है कि- डोर बेल खराब है, कृपया दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं.

रामनगर कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कोई और आकर हमें परेशान न करें, इसलिए हमलोगों ने इस तरीके को अपनाया है. कॉलोनी में करीब सौ से अधिक घरों पर ये संदेश लिखा गया है कि दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं. वहां के रहने वाले लोग इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की लोकप्रियता भी बता रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button