Hindi

जाने कब आ रहा है सलमान खान की ‘भारत’ का ट्रेलर, ऐसे हो रही हैं तैयारियां

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ”भारत” को लेकर सिनेप्रेमियों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. रिपब्लिक डे से एक दिन पहले मूवी का टीजर लॉन्च किया गया था. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी मूवी का टीजर यू-ट्यूब पर ट्रेंड हुआ था. 6 दिन में इसे 35 मिलियन व्यूज मिले थे. भारत के ट्रेलर को मेकर्स स्पेशल तैयारी के साथ लॉन्च करने की योजना में हैं. ये काफी ग्रैंड और यूनीक होने वाला है. ट्रेलर के अप्रैल में रिलीज होने की चर्चा है.

https://www.instagram.com/p/BqL-mCBA932/

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीजर में सिर्फ सलमान ही नजर आए थे. लेकिन ट्रेलर में ऐसा नहीं होगा. तब्बू, दिशा पाटनी, कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी चैन, सोनाली कुलकर्णी, आशिफ शेख और नोरा फतेही की झलक ट्रेलर में देखने को मिलेगी. सभी कलाकारों के लुक्स और रोल के बारे में खुलासा होगा. सूत्रों के मुताबिक, भारत के ट्रेलर में वरुण धवन का रोल देखने को मिलेगा या नहीं, इसपर अभी फैसला नहीं हुआ है.

https://www.instagram.com/p/BtFgmPGFVCh/

 

बता दें, मूवी में वरुण कैमियो रोल में हैं. वे एक बिजनेसमैन का रोल निभा रहे हैं. एक ट्रेलर में सभी किरदारों को शामिल करना आसान नहीं है. देखना होगा कि अली अब्बास जफर और डायरेक्टर्स कैसे इसे कैसे मैनेज कर पाएंगे. किसी भी करेक्टर को छोड़ना कठिन होगा क्योंकि सभी भारत की जर्नी में अहम किरदार निभा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BtC8uFmgyyr/

 

ट्रेलर को लेकर सारी प्लानिंग स्ट्रैटिजी के साथ की जा रही है. हाल ही में टीजर में कटरीना के ना दिखने के कई फैंस निराश हुए थे. मेकर्स सबसे पहले भारत का नाम स्थापित करना चाहते थे क्योंकि मूवी में ये सलमान का नाम भी है. खबरें ये भी हैं कि मेकर्स मार्च या मई में ट्रेलर रिलीज कर सकते हैं. इस पर फैसला होना अभी बाकी है.

Show More

Related Articles

Back to top button