Hindi

ऐतिहासिक तस्वीर : आमिर – शाहरुख़ से लेकर रणवीर – दीपिका और रणबीर -आलिया सब एक साथ

करण जौहर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक ऐतिहासिक तस्वीर शेयर की है. इसमें शाहरुख, आमिर के साथ रणवीर-दीपिका और रणबीर-आलिया एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BoM_MDxHAWO/?taken-by=karanjohar

करण जौहर ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- ”सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर.” ये तस्वीर काफी वजहों से खास है. इसमें किंग खान और आमिर एक साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी वजह ये कि एक्स-लवबर्ड रणबीर और दीपिका साथ दिख रहे हैं, वो भी रणवीर सिंह-आलिया भट्ट के सामने. रणबीर दीपिका को हग किए हुए खड़े हैं. सभी एक्टर्स कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/RanbirKapoorFC/status/1045051268966707201

 

बता दें, इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दूसरी तरफ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रिलेशनशिप में हैं. दोनों के इस साल शादी करने की भी अटकले हैं. इन सभी एक्टर्स की बॉन्डिंग देखकर लगता है कि उन्हें एक-दूसरे के बीते कल से कोई दिक्कत नहीं है.

Show More

Related Articles

Back to top button