Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the jannah domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/Filmymantra.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the jannah domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/Filmymantra.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/Filmymantra.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान : अमिताभ-आमिर की फिल्म दर्शकों को नहीं आ रही है पंसद लोगों ने कहा- वाहियात
Hindi

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान : अमिताभ-आमिर की फिल्म दर्शकों को नहीं आ रही है पंसद लोगों ने कहा- वाहियात

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और अमिताभ बच्चन की मूवी “ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. लेकिन मूवी को मिल रहे पब्लिक और क्रिटिक्स रिव्यू निराशाजनक हैं. करीब 240 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. देखा जाए तो दशकों बाद आमिर की किसी फिल्म को दर्शकों ने इस तरह खराब रिस्पॉन्स दिया है.

यहाँ देखें पब्लिक रिव्यु :

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने भी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को 2 स्टार देते हुए निराशा करने वाली फिल्म बताया बताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- ”हमेशा चमकने वाली चीज सोना नहीं होती. पहले पार्ट में कुछ एंटरटेनिंग मूमेंट हैं. बस सिर्फ इतना ही. Formula-ridden plot, सुविधा का पटकथा, कमजोर डायरेक्शन मुख्य अपराधी है.”

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1060410082377093120

दूसरे ट्वीट में तरण ने लिखा- ”ठग्स को हॉलिडे पीरियड, जबरदस्त बने माहौल, इंप्रेसिव स्टारकास्ट का फायदा मिल सकता है. लेकिन आमिर की फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करना मुश्किल होगा. ठग्स ने सुनहरा अवसर खो दिया है.”

कंट्रोवर्सियल फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने भी ठग्स का रिव्यू किया है. उन्होंने लिखा- ”ये पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन की इंग्लिश कॉपी है. आमिर खान अपनी ओरिजनेलिटी के लिए जाने जाते हैं लेकिन वे यहां जैक स्पैरो को कॉपी करते हुए नजर आए. इसलिए वे बहुत ज्यादा बोर करते हैं. अमित जी जब जब आते हैं फिल्म में जान आ जाती है. लेकिन उनकी मौजूदगी को बढ़ाया जा सकता था. KRK ने ठग्स को बोरिंग और आउटडेटेड बताया है.”

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1060396990666805248

उन्होंने ट्विटर पर ठग्स के पब्लिस रिस्पॉन्स को भी शेयर किया. जिसमें एक यूजर ने लिखा- ”मूवी का पहला हाफ बेकार है. स्क्रीनप्ले धीमा है. स्टोरी घटिया है. मैं सिनेमाहॉल में हूं और ट्विटर देख रहा हूं इसका मतलब आप समझ सकेत हैं कि मूवी कैसी है. इससे रेस-3 ज्यादा बेहतर थी.”

प्रतीक मिश्रा नाम के दूसरे यूजर ने लिखा- ”ठग्स देख रहा हूं. लेकिन कोई मूवी को देखने के इच्छुक नहीं है. सभी लोग अपने मोबाइल पर बिजी हैं. मूवी बहुत बोरिंग है और इसे देखना पैसे की बर्बादी है.”

https://twitter.com/AsliShiva/status/1060375423870132224

 

 

आलोक आनंद नाम के यूजर ने लिखा कि 40 मिनट हो गए हैं पता ही नहीं चल रहा है कि फिल्म में क्या हो रहा है. ऐसे ही कई यूजर है तो आमिर की फिल्म को घटिया, कंफ्यूजिंग बता रहे हैं.

 

https://twitter.com/beingdevill_/status/1060432226125578240

https://twitter.com/iamraghav_/status/1060443971296481280

https://twitter.com/iambubbli/status/1060530918828466177

https://twitter.com/Karma49307900/status/1060528900889960448

Related Articles

Back to top button