ठग्स ऑफ हिंदोस्तान : अमिताभ-आमिर की फिल्म दर्शकों को नहीं आ रही है पंसद लोगों ने कहा- वाहियात
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और अमिताभ बच्चन की मूवी “ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. लेकिन मूवी को मिल रहे पब्लिक और क्रिटिक्स रिव्यू निराशाजनक हैं. करीब 240 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. देखा जाए तो दशकों बाद आमिर की किसी फिल्म को दर्शकों ने इस तरह खराब रिस्पॉन्स दिया है.
यहाँ देखें पब्लिक रिव्यु :
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने भी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को 2 स्टार देते हुए निराशा करने वाली फिल्म बताया बताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- ”हमेशा चमकने वाली चीज सोना नहीं होती. पहले पार्ट में कुछ एंटरटेनिंग मूमेंट हैं. बस सिर्फ इतना ही. Formula-ridden plot, सुविधा का पटकथा, कमजोर डायरेक्शन मुख्य अपराधी है.”
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1060410082377093120
#ThugsOfHindostan may reap the benefit of the holiday period + tremendous hype + impressive names in its cast… But will find it difficult to sustain after the initial euphoria settles down… #TOH is a golden opportunity lost, a KING-SIZED DISAPPOINTMENT!
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2018
दूसरे ट्वीट में तरण ने लिखा- ”ठग्स को हॉलिडे पीरियड, जबरदस्त बने माहौल, इंप्रेसिव स्टारकास्ट का फायदा मिल सकता है. लेकिन आमिर की फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करना मुश्किल होगा. ठग्स ने सुनहरा अवसर खो दिया है.”
After watching full film #ThugsOfHindostan, I can say with 100% guarantee dat it’s the worst film ever made in Bollywd. It’s a crime to waste 300Cr+ on such a worst film. Full film is about @fattysanashaikh and she is the star of the film with a top class performance. 0* from me.
— KRK (@kamaalrkhan) November 8, 2018
कंट्रोवर्सियल फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने भी ठग्स का रिव्यू किया है. उन्होंने लिखा- ”ये पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन की इंग्लिश कॉपी है. आमिर खान अपनी ओरिजनेलिटी के लिए जाने जाते हैं लेकिन वे यहां जैक स्पैरो को कॉपी करते हुए नजर आए. इसलिए वे बहुत ज्यादा बोर करते हैं. अमित जी जब जब आते हैं फिल्म में जान आ जाती है. लेकिन उनकी मौजूदगी को बढ़ाया जा सकता था. KRK ने ठग्स को बोरिंग और आउटडेटेड बताया है.”
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1060396990666805248
उन्होंने ट्विटर पर ठग्स के पब्लिस रिस्पॉन्स को भी शेयर किया. जिसमें एक यूजर ने लिखा- ”मूवी का पहला हाफ बेकार है. स्क्रीनप्ले धीमा है. स्टोरी घटिया है. मैं सिनेमाहॉल में हूं और ट्विटर देख रहा हूं इसका मतलब आप समझ सकेत हैं कि मूवी कैसी है. इससे रेस-3 ज्यादा बेहतर थी.”
Hugely disappointed. Flop of the year! #ThugsOfHindostan will compete with Manojkumar's #'Kranti' & it was much better!! Zero star. pic.twitter.com/a3ac1r6x4F
— rajiv khandekar (@rajivkhandekar) November 8, 2018
प्रतीक मिश्रा नाम के दूसरे यूजर ने लिखा- ”ठग्स देख रहा हूं. लेकिन कोई मूवी को देखने के इच्छुक नहीं है. सभी लोग अपने मोबाइल पर बिजी हैं. मूवी बहुत बोरिंग है और इसे देखना पैसे की बर्बादी है.”
https://twitter.com/AsliShiva/status/1060375423870132224
#ThugsOfHindostan is the
BIGGEST DISASTER OF THE YEARSuch a bad film, Doesn't deserve to collect even 50rs forget abt 200cr or 300cr….
Film will Wrap up Under 180cr
BIGGEST DISASTER of @aamir_khan Career….
1.5*/5
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) November 8, 2018
आलोक आनंद नाम के यूजर ने लिखा कि 40 मिनट हो गए हैं पता ही नहीं चल रहा है कि फिल्म में क्या हो रहा है. ऐसे ही कई यूजर है तो आमिर की फिल्म को घटिया, कंफ्यूजिंग बता रहे हैं.
#ThugsOfHindostan is the
BIGGEST DISASTER OF THE YEARSuch a bad film, Doesn't deserve to collect even 50rs forget abt 200cr or 300cr….
Film will Wrap up Under 180cr
BIGGEST DISASTER of @aamir_khan Career….
1.5*/5
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) November 8, 2018
https://twitter.com/beingdevill_/status/1060432226125578240
#ThugsOfHindostan = Disaster.
It needs around 350cr+ on indian box office to get an semi HIT tag and it won't collect more than 200-210cr+ for sure.— SOHAIL KHAN (@ItsSohailKhan) November 8, 2018
I thought JHMS and Race 3 are worst movie I have watched till date but #ThugsOfHindostan toh enka v baap nikta. Aaray Victor bhai kya banadala. Bash achi chij fatima ka chumban tha#ThugsOfHindostanReview
— CA Keviv Prasai (@KevivPrasai) November 8, 2018
https://twitter.com/iamraghav_/status/1060443971296481280
8 नवंबर की तारीख को याद ना रखने की एक और वजह #ThugsOfHindustan । बहुत अच्छी तरह से ठगा इस फिल्म ने । @SrBachchan, उमर हो गई है आपकी जनाब। @amirkhan , निराश किया अपने ।
— Kuldeep Pathak (@i_Kuldeeppathak) November 8, 2018
https://twitter.com/iambubbli/status/1060530918828466177
https://twitter.com/Karma49307900/status/1060528900889960448