Hindi

#MeToo: में अब कूद पड़ी डॉली बिंद्रा, राधे मां पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा- ‘पीएम तक को लिखी चिट्ठी लेकिन…’

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे के सितारे अपनी बात रखने से नहीं चूक रहे हैं। इसी के चलते अब डॉली बिंद्रा ने भी ट्वीट के जरिये अपना दर्द जाहिर किया है। इसमें उनका कहना है कि उन्होंने तीन साल पहले राधे मां और उनके भक्तों के खिलाफ आवाज उठाई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ था.

दरअसल 2015 में ने आरोप लगाया था कि राधे मां ने उनसे किसी अजनबी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा था। डॉली बिंद्रा ने कहा- ‘ध्यान दें यह मेरा निजी अनुभव है। हर कोई उस महिला की विश्वसनीयता पर शक कर रहा है। जो कि #MeToo के जरिये अपना डरावना अनुभव लिख रही हैं’

डॉली बिंद्रा ने आगे लिखा कि ‘साथ ही उनसे ये सवाल किया जा रहा है कि वो तब क्यों नहीं बोलीं और अब अपनी आवाज क्यों उठा रही हैं। लोग ये समझने में असफल हो जाते हैं कि कैसे यौन उत्पीड़न की शिकार हुई महिला उस समय डिप्रेशन में चली जाती है और खामोश हो जाती हैं।’


डॉली बिंद्रा कहती हैं कि ‘वो सोचती है कि कहीं प्रभावशाली और आर्थिक रूप से मजबूत लोगों के खिलाफ जाकर अपनी गरिमा न खो दें। मेरे मामले में न सिर्फ मैंने भगवान मानने वाली महिला के खिलाफ बोलाए बल्कि एफआईआर कराने का साहस भी दिखाया लेकिन आज तक क्या हुआ’

‘इस मामले में मैंने सीएम और पीएम को भी लिखा आज तक मेरी शिकायत अनसुनी है और दोषी आराम से धर्म के नाम पर पुलिस के संरक्षण से गैर कानूनी काम कर रहे हैं। यदि मेरे जैसी महिला टल्ली बाबा और राधे मां के बेटे से छेड़छाड़ का शिकार होती है तो आप उस महिला से क्या उम्मीद करेंगे जो घटना के वक्त तालियां बजाती रही थी’

Show More

Related Articles

Back to top button