Hindi

डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के दौरान पेट से निकाला यह, देखकर सभी हो गये हैरान, देखें

आये दिन दुनिया में ऐसा होता रहता है जिसकी हम कल्पना भाई नहीं करते हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर एक बार तो लगता है की ऐसा हो ही नहीं सकता है. और जब इस बात की जानकारी जुटाते है तो पता चलता है की ऐसा वाकई में हुआ है. हाल ही में लंदन के डॉक्टरों ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसके बारे में शायद कभी विज्ञान ने भी सोचा नही था.

लंदन के डॉक्टरों ने यह कर दिखाया – वैसे तो केंसर का इलाज अंसभव है. पर अगर वक्त पर पता चल जाता है तो अनेक डॉक्टर्स इसका इलाज कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही किया है लंदन के डॉक्टरों ने. उनके पास एक मरीज आता है और बताता है की उसका पेट दिन-ब- दिन बढ़ता ही जा रहा है.

डॉक्टरों ने किया चैक-अप – जब डॉक्टरों ने मरीजो का चैक-अप किया तो पता चला की उसके पेट में ट्यूमर है. ऐसे में डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी. मरीज ने ओपरेशन के लिए हाँ किया और 10 डॉक्टरों की टीम ने उनका ऑपरेशन किया.

नहीं सोचा था ऐसा कुछ – डॉक्टरों ने कहा की हमें अंदेशा था की ऐसा कुछ होगा पर इतना बड़ा यह हमने नहीं सोचा था. डॉक्टर्स का कहना है की उनकी टीम ने और मरीज के हौंसले ने यह कर दिखाया है वरना ऐसा करना नामुनकिन था.

इस आंत का वजन – यह आंत 30 इंच लम्बी और 30 किलो वजनी है. डॉक्टरों का कहना है की मेडिकल की दुनिया में यह अब तक का सबसे बड़ा ट्यूमर है. ओपरेशन सफल रहा जिसकी वजह से मरीज की जान बच गई. पर यह दुबारा भी हो सकता है, क्योंकि ट्यूमर एक बार किसी को जकड़ लेता है तो उसे पूर्णत खत्म करना मुश्किल है.

मरीज ने नहीं बताया अपना नाम – इस न्यूज़ को पब्लिश करने की अनुमति के साथ यह भी शर्त लागू की गई थी की मरीज का नाम यहाँ मेंशन ना किया जाए. इसलिए हमने कहीं पर भी मरीज का नाम मेंशन नहीं किया है. अगर खबर अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें.

Show More

Related Articles

Back to top button