दिया मिर्जा ने अमरनाथ यात्रा पर ट्वीट की फेक इंफॉर्मेशन, हो गईं ट्रोल
फेक इंफॉर्मेशन आज कल डिजिटल युग में इतनी फ़ैल रही है कि साधारण लोग ही नहीं सिलेब्रिटीज भी आज इसके चंगुल से मुक्त नहीं हैं. ऐसे ही एक पॉपुलर मिथक को ट्वीट कर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ट्रोल हो गई हैं. दिया मिर्जा ने ये ट्वीट भले ही अच्छी मंशा से किया गया हो पर लोग उन्हें फेक न्यूज फैलाने वाली कह रहे हैं.
दिया मिर्जा एक पुराने ट्वीट पर ट्रोल हो रही हैं. दिया ने करीब एक साल पहले पिछली 11 जुलाई को अमरनाथ मंदिर से जुड़ा एक ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था.
, “अमरनाथ की खोज एक मुस्लिम गड़रिए बूटा मलिक ने 1850 में की थी. यह एक साझे समाज, सम्मान और प्यार का प्रतीक है. #MyIndia”
https://twitter.com/AdityaRajKaul/status/1012400218212532231
कल अचानक से इस ट्वीट को एक बड़े टीवी चैनल के एंकर ने रीट्वीट करते हुये लिखा, “गलत जानकारी, दिया. अमरनाथ यात्रा बहुत पुरानी है. जोनाराजा के लेखों में भी जिक्र मिलता है कि बड़शाह (1420-1470 ई.) ने भी इस पवित्र स्थान की यात्रा की थी. राजतरंगिणी, निलमत पुराण और दूसरे ऐतिहासिक साक्ष्यों को पढ़िये. और उससे पहले कृपया अपना ट्वीट डिलीट कर दीजिये. शुक्रिया!”
https://twitter.com/SirJadejaaaa/status/1012403166552322048
https://twitter.com/sagarikaghose_/status/1012401832193241088
https://twitter.com/JagdishDxb/status/1012524714714165249
https://twitter.com/SangramYahoo/status/1012556176968388608
Just like paid media, this is a paid tweet by so called celebrity. Don't know why @deespeak is so much concerned about its history.
— Akshay Raina (@Akki_Rai) June 29, 2018
https://twitter.com/Shivmis53581425/status/1012605946470719493
हालांकि इसके बाद दिया ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है, मगर फिर भी लोगों ने दिया को ट्रोल करना नही छोड़ा