90 के दशक की मशूहर अभिनेत्री दिव्या भारती, जिन्हें हिंदी सिनेमा की खुबसुरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है। दिव्या भारती अब इस दुनिया में नहीं है, उनकी एक्टिंग उनकी ग्लैमरस अदाएं उन्ही के साथ चली गई है। यदि रही है तो उनकी यादें जो हमेशा टीवी में दिखती रहती है। दिव्या ने 90 के देशक में सिनेमा की शोभा बढाई थी, और दिव्या की बहिन अब सिल्वरस्क्रीन की शोभा बढ़ा रही है। जी हाँ दिव्या की बहिन कायनात अरोड़ा जिन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपने ग्लैमरस जिस्म से आग लगा दी है।रेप के बयान से चर्चा में रही है कायनात – कायनात ने रेप मामले में एक ऐसा बयान दिया था, उसके बाद लगातार चर्चा में रह रही है। कायनात ने कहा था की रेप फिल्मों के कारण नहीं लोगों की गंदी मानसिकता के कारण हो रहे है।शायद आप कायनात को नहीं जानते – बहुत लोग ऐसे है जो कायनात को नहीं जानते है। पर हम आपको याद दिला दें की कायनात ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘खट्टा मीठा’ में आइटम सोंग में नजर आई थी। इस फिल्म में कायनात को ख़ास पहचान तो नहीं मिली पर फिल्म में नजर आने का मौका जरुर मिला था।कायनात दिव्या भारती की चचेरी बहिन है – शायद आपको पता नहीं होगा की कायनात दिव्या भारती की चचेरी बहिन है। दिव्या ने हिंदी सिनेमा में अपनी ग्लैमरस अदाओं से आग लगाई थी और उनकी बहिन सिल्वरस्क्रीन पर आग लगा रही है।मॉडलिंग में बनाया करियर – कायनात ने मॉडलिंग में करियर बनाया है। एक इंटरव्यू में कायनात ने कहा की उसने अपनी बहिन को देखकर ही बॉलीवुड में आने की सोची थी।कायनात का जन्म - कायनात का जन्म 2 दिसम्बर 1986 को देहरादून में हुआ था। कायनात ने बताया की उनकी पढाई देहरादून से ही शुरू हुई थी।दिल्ली में हुई कॉलेज की पढाई – कायनात ने दिल्ली में कॉलेज की पढाई की है। दिल्ली में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कॉलेज में हुई थी। विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी है कायनात – कायनात ने अनेक विज्ञापनों में काम किया है। कायनात ने ‘मारुती’ और ‘लक्स’ के विज्ञापनों में काम किया है। दिल्ली की महंगी मॉडल में से एक है – कायनात दिल्ली ने दिल्ली से ही मॉडलिंग की शुरुआत की थी। और एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की सबसे महंगी मॉडल है। फिल्मों में किया काम – 2010 में कायनात ने फिल्मों में काम करना शुरू किया, उनकी पहली फिल्म ‘खट्टा-मीठा’ थी। उसके बाद वो 2011 में आई फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ में भी नजर आई थी।पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है – कायनात ने हिंदी सिनेमा ही नहीं पंजाबी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है। कायनात ने गिप्पी ग्रेवाल के साथ ‘फरार’ फिल्म में काम किया था।तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी है कायनात – हिंदी सिनेमा, पंजाबी सिनेमा और तेलगु सिनेमा तीनो में कायनात ने काम किया है। कायनात की इस होबी को देखते हुए लगता है की कायनात किसी भी मौके को अपने हाथ से नहीं निकलने देना चाहती है। कायनात ने तेलगु फिल्म ‘मनकथा’ में काम किया है।